Agni Bharat

मेरा जिगरी दोस्त कहीं खो गया: केजरीवाल के अमानतुल्लाह खान को आई कपिल मिश्रा की याद, शेयर किया ये वीडियो

ख़बर सुनें

आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने एक वीडियो शेयर किया है। जिस पर उन्होंने लिखा है कि मेरा जिगरी दोस्त कपिल मिश्रा कहीं खो गया है। अमानतुल्लाह के द्वारा शेयर किया वीडियो पुराना है। जिसमें कपिल मिश्रा कह रहे हैं कि ‘नारे तकबीर अल्लाह हू अकबर, अल्लाह ताला जब बदला लेता है तो आवाज नहीं आती है। मैंने दिल्ली विधानसभा में विधायक पद की शपथ और मंत्री पद की शपथ संस्कृत भाषा में ली। लेकिन जिस दिन आरएसएस वालों ने सहादरा की दीवारों पर उर्दू लिखने से लोगों को मना किया तो मैंने एलान किया मैं यहां खड़ा होकर उर्दू लिखवाऊंगा। देखूंगा किस माई के लाल में दम है जो नहीं लिखने देगा। 

खान द्वारा शेयर किए गए वीडियो में मिश्रा कहते हैं कि ‘जिस दिन कहा गया कि मुंबई में गुलाम अली का शो नहीं होने देंगे, शिवसेना वाले उस शो का विरोध कर रहे थे, इस पर हमने कहा कि गुलाम अली साहब आप दिल्ली आओ देखते हैं कौन शो करने से रोकेगा। जिस दिन देश के लिए शहीद होने वालों की सूची निकाली जाएगी, उसमें आरएसएस के लोग नजर नहीं आएंगे लेकिन मुसलमान बहुत नजर आएंगे। जिन्होंने इस देश के लिए बलिदान दिया है। पाकिस्तान के टैंक उड़ाने वाले अब्दुल हमीद को याद रखना। पठानकोट हमले के बाद हमने कहा कि आईएसआई को यहां जांच करने के लिए क्यों बुलाया गया। अब समझ आता है जब बीजेपी के अंदर आईएसआई के एजेंट पकड़े जाते हैं। भारत माता उस दिन शर्मसार हुई थी जब मोदी जी आईएसआई वालों को बिरियानी खिला रहे थे। भारत माता उस दिन शर्मसार हुई थी जब जम्मू-कश्मीर में दो झंडो के नीचे नरेंद्र मोदी और मुफ्ती मोहम्मद सईद बैठे थे।’ 

विस्तार

आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने एक वीडियो शेयर किया है। जिस पर उन्होंने लिखा है कि मेरा जिगरी दोस्त कपिल मिश्रा कहीं खो गया है। अमानतुल्लाह के द्वारा शेयर किया वीडियो पुराना है। जिसमें कपिल मिश्रा कह रहे हैं कि ‘नारे तकबीर अल्लाह हू अकबर, अल्लाह ताला जब बदला लेता है तो आवाज नहीं आती है। मैंने दिल्ली विधानसभा में विधायक पद की शपथ और मंत्री पद की शपथ संस्कृत भाषा में ली। लेकिन जिस दिन आरएसएस वालों ने सहादरा की दीवारों पर उर्दू लिखने से लोगों को मना किया तो मैंने एलान किया मैं यहां खड़ा होकर उर्दू लिखवाऊंगा। देखूंगा किस माई के लाल में दम है जो नहीं लिखने देगा। 

खान द्वारा शेयर किए गए वीडियो में मिश्रा कहते हैं कि ‘जिस दिन कहा गया कि मुंबई में गुलाम अली का शो नहीं होने देंगे, शिवसेना वाले उस शो का विरोध कर रहे थे, इस पर हमने कहा कि गुलाम अली साहब आप दिल्ली आओ देखते हैं कौन शो करने से रोकेगा। जिस दिन देश के लिए शहीद होने वालों की सूची निकाली जाएगी, उसमें आरएसएस के लोग नजर नहीं आएंगे लेकिन मुसलमान बहुत नजर आएंगे। जिन्होंने इस देश के लिए बलिदान दिया है। पाकिस्तान के टैंक उड़ाने वाले अब्दुल हमीद को याद रखना। पठानकोट हमले के बाद हमने कहा कि आईएसआई को यहां जांच करने के लिए क्यों बुलाया गया। अब समझ आता है जब बीजेपी के अंदर आईएसआई के एजेंट पकड़े जाते हैं। भारत माता उस दिन शर्मसार हुई थी जब मोदी जी आईएसआई वालों को बिरियानी खिला रहे थे। भारत माता उस दिन शर्मसार हुई थी जब जम्मू-कश्मीर में दो झंडो के नीचे नरेंद्र मोदी और मुफ्ती मोहम्मद सईद बैठे थे।’ 

Source link

Author:

Leave a Comment