Agni Bharat

पीरो प्रखण्ड के बरांव पंचायत सरकार भवन पर वार्ड सदस्यों ने तीन दिवसीय प्रशिक्षण का किया बहिष्कार

पीरो (भोजपुर) पीरो प्रखण्ड के बरांव पंचायत सरकार भवन पर वार्ड सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का सभी वार्ड सदस्यों ने किया बहिष्कार आप को बता दे कि आज शनिवार को बरांव सरकार भवन में चार पंचायत 1. जितौरा जंगल महाल, 2. बरांव पंचायत, 3. तार पंचायत, 4. जमुआव पंचायत, के वार्ड सदस्यों का प्रशिक्षण होना था। जहां सभी 53 वार्ड सदस्यों ने भाग लिया। वहीं वार्ड संघ के भोजपुर जिला अध्यक्ष शिवसागर सिंह कुशवाहा ने बताया कि जो सरकार द्वारा दो सौ रूपये और नास्ता भोजन का प्रबंध होता है, वह यहाँ कुछ नहीं मिला है ऐसा बिपिआरो द्वारा बताया गया हैं। उसके बाद सभी वार्ड सदस्यों ने नाराजगी जाहिर कि लेकिन कोई भी किसी द्वारा आश्वासन नही मिलने पर सभी वार्ड सदस्यों ने तीन दिवसीय प्रशिक्षण का बहिष्कार किया है। वार्ड संघ के जिला अध्यक्ष शिवसागर सिंह कुशवाहा ने कहा कि जहाँ बरांव पंचायत सरकार भवन पर जो प्रशिक्षण का स्थान दिया गया है वाहा जाने का रास्ता भी नहीं है, महिला यहाँ प्रशिक्षण में आना नहीं चाहती है। इसीलिए सभी वार्ड सदस्यों ने मांग किया है की विधि व्यवस्था को जल्द से जल्द ठीक किया जाए। सभी वार्ड सदस्यों ने यह भी कहा की पीरो प्रखण्ड परिसर में अगर प्रशिक्षण होगा तो हमलोग आएंगे। उसके बाद सभी वार्ड सदस्यों ने कहा की अगर हमारी बातों को नहीं माना गया तो आज शनिवार के तरह तीनों दिन का प्रशिक्षण बहिष्कार किया जाएगा।

Author:

Leave a Comment