वारिसलीगंज (नवादा): वारिसलीगंज स्थित बीके साहू इंटर विद्यालय के छात्र विकास कुमार ने शिक्षक दिवस के मौके पर आयोजित प्रमण्डल स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया है।
विद्यालय प्रभारी यशपाल गौतम से मिली जानकारी के अनुसार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा शिक्षक दिवस के मौके पर जिला स्कूल गया में प्रमंडल स्तरीय क्विज प्रतियोगिता आयोजित कराई गई थी। जिसमें श्री गणेश बीके साहू इंटर विद्यालय में अध्ययनरत वारिसलिगंज उत्तर बाजार निवासी दशम वर्ग का छात्र विकाश कुमार ने प्रतियोगिता में शामिल होकर द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय और जिला का नाम रोशन किया। जानकारी हो कि कुछ दिन पहले जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में विकास जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। विद्यालय के विद्यार्थी के मगध प्रमंडल में दूसरा स्थान प्राप्त करने से गदगद शिक्षकों ने होनहार विद्यार्थी की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। जानकारी हो कि बीके साहू का छात्र बिहार बोर्ड की परीक्षाओं समेत विभिन्न प्रतियोगिता व राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तर के खेलों में सफलता अर्जित कर प्रखंड समेत कई बार जिले को गौरवान्वित किया है। विद्यालय प्रबंध के सभी शिक्षको ने छात्र को बधाई व शुभकामना दिया है।