नवादा । 1 से 4 सितंबर के बीच पटना में आयोजित 48 वां जूनियर राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता 2022 में बिहार टीम दूसरे स्थान प्राप्त हुआ। इस प्रतियोगिता में खिलाड़ी के रूप में शामिल नरहट गांव के सुनील प्रसाद के पुत्री इंदु कुमारी का प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा। टीम को सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ। इस उपलब्धि के बाद अपने गांव नरहट लौटने पर ग्राम वासियों द्वारा इंदु का भव्य स्वागत किया गया। नरहट पहुंचने पर पंचायत के मुखिया एहतेशाम कैसर उर्फ गुड्डू ने पुष्पगच्छ भेंट कर इस उपलब्धि पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मां शारदा क्लब और कंपटीशन क्लब की ओर से भी इंदु का स्वागत अभिनंदन किया गया। इस उपलब्धि के बाद परिवार सहित ग्रामीण गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। इंदु अपने कबड्डी कोच अविनाश कुमार के देखरेख में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। इससे पहले भी इसे बिहार के बेस्ट खिताब से नवाजा जा चुका है। इस मौके पर समाजसेवी एहतेशाम उर्फ बंटी, मो इसराईल, अशोक यादव, कमलेश सिंह, प्रमोद, पिंटू आदि मौजूद थे।
