कौआकोल। कौआकोल प्रखण्ड अवस्थित डाकबंगला परिसर में शुक्रवार को प्रखण्ड राजद अध्यक्ष का चुनाव सम्पन्न कराया गया। जिला से प्रतिनियुक्त निर्वाची पदाधिकारी जहीर अनवर एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी व पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कौशल राय की देखरेख व वरिष्ठ राजद नेता सरयुग प्रसाद यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए चुनाव में प्रखण्ड के जोगाचक गांव निवासी कैलाश प्रसाद यादव को लगातार सातवीं बार प्रखण्ड अध्यक्ष मनोनीत किया गया। निर्वाचित होने के बाद नवमनोनित प्रखण्ड अध्यक्ष को राजद कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से लादकर उन्हें बधाई दी। राजद अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व की भांति वे लगातार पार्टी की मजबूती प्रदान करने के लिए काम करते रहेंगे। मौके पर मुखिया सूरज कुमार पासवान,सियाराम यादव,मिथुन कुमार,मोहम्मद आजाद,मुजफ्फर आदि मौजूद थे।