Agni Bharat

नव सृजित नगर पंचायत में पहले दिन नहीं हुई नामांकन,कटाये गए 14 एनआर

सहायक निर्वाची पदाधिकारी के द्वारा सार्वजनिक स्थानों से हटाए गए बैनर पोस्टर

रजौली- नगर पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही अनुमंडल कार्यालय में चहलकदमी बढ़ गई है। शनिवार को नामांकन के पहले दिन एक भी उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया।

हालांकि नामांकन दाखिल करने को लेकर कई वार्डों एवं अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के उम्मीदवारों की भीड़ अनुमंडल कार्यालय पर जमी रही। उम्मीदवार नामांकन दाखिल करने के लिए अनुमंडल कार्यालय के नाजिर के पास पैसे जमा कर नामांकन के कागजात लिए। इस दौरान उम्मीदवार कागजातों को सही करने के लिए वहां मौजूद अधिवक्ताओं से विचार विमर्श करते रहे। एसडीओ आदित्य कुमार ने बताया कि चुनाव कार्यों को लेकर अनुमंडल प्रशासन के द्वारा तीन टेबल बनाए गए हैं।जिसमें सहायक निर्वाची पदाधिकारी रजौली बीडीओ अनिल मिस्त्री को बनाया गया है।इस संबंध में एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष ने बताया कि शनिवार को अधिसूचना प्राप्त होने के बाद नगर क्षेत्र में आचार संहिता लग गई है। चुनाव को लेकर अनुमंडल परिसर से 200 मीटर तक धारा 144 लागू कर दिया गया है। चुनाव समाप्ति तक धारा 144 लागू रहेगी। जबकि शनिवार को 11 बजे अधिसूचना पत्र मिलने के बाद अधिसूचना का प्रकाशन कर नामांकन की प्रक्रिया शुरू की गई। मगर नामांकन के पहले दिन एक भी उम्मीदवार द्वारा नामांकन नहीं किया गया।जबकि 14 उम्मीदवारों द्वारा नाजिर रसीद कटवाया गया।जिसमें तीन मुख्य पार्षद पद के दावेदारों ने तथा 11 वार्ड पार्षद के दावेदारों ने नाजिर रसिद कटाई गई है। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत में पार्षद के लिए अनारक्षित वर्ग के द्वारा 400 रूपये एवं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति पिछड़ा वर्ग व महिला के लिए 200 रूपये की नाजीर रसीद काटी जा रही है। इसके अलावा उप मुख्य पार्षद अनारक्षित वर्ग के लिए 800 रूपये तथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग व महिला वर्ग के लिए 400 रूपये का नाजीर रसीद काटी जा रहा है।वही मुख्य पार्षद अनारक्षित वर्ग के लिए 800 रूपये की नाजीर रसीद तथा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति पिछड़ा वर्ग व महिला के लिए 400 रूपये की जी रसीद कटाई जा रही है।एसडीओ ने बताया कि प्रथम चरण के तहत रजौली नगर पंचायत में नामांकन की प्रक्रिया 10 सितंबर से 19 सितंबर तक होगा।उन्होंने बताया कि 10 सितंबर से 19 सितंबर तक नामांकन का पर्चा दाखिल किया जाएगा, जबकि समीक्षा की तारीख 20 सितंबर और 21 सितंबर निर्धारित की गई है। 22 सितंबर से 24 सितंबर तक नाम वापसी की तिथि निर्धारित की गई है। इधर अधिसूचना जारी होते हीं सहायक निर्वाचित पदाधिकारी सह बीडीओ अनिल मिस्त्री के द्वारा नवसृजित नगर पंचायत के सार्वजनिक स्थलों पर लगाए गए संभावित प्रत्याशियों की बैनर पोस्टर को हटाया गया है। वही नामांकन अस्थल अनुमंडल परिसर के समीप वेरी केटिंग कराई गई है साथ ही सुरक्षा को लेकर दो दंडाधिकारी के साथ पुलिस बलों की तैनाती की गई है।

Author:

Leave a Comment