नवादा : बच्चा चोर के आरोप में एक युवक को लोगों ने मौके पर ही जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। यह घटना शहर के पोस्टमार्टम रोड और नवीन नगर मोहल्ले के समीप की है। वहीं पुलिस युवक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की।
युवक महिला का वेश धारण कर दोनों मोहल्ले में घूम रहा था। लोगों की जब इस युवक पर नजर गयी तो इसके गतिविधि संदिग्ध लगी और बच्चा चोर के आरोप में भीड़ ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। मौके से लोगों ने उसके पास से नकली महिला के बाल बरामद किया जो वह धारण किया हुआ था। आसपास मौजूद रहे लोगों के द्वारा किसी तरह से भीड़ से निकाला गया और नगर थाना लाकर उसे पुलिस के हवाले किया गया।
संदेह के आधार पर इस युवक को पकड़ा गया। बाद में पुलिस ने उसे इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया। गिरफ्तार युवक ने बताया कि वह गया जिले के फतेहपुर पहाड़पुर का रहने वाला है और उसके पिता का नाम नरेश प्रसाद है। वह शहर के न्यू एरिया मुहल्ले में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करता है। फिलहाल पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की।