नवादा(बिहार) नगर थाना की पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना क्षेत्र के प्रसाद बीघा देवी मंदिर के पीछे खड़ी एक बोलेरो की तलाशी के बाद उसके तहखाने में रखें 60 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया है । इस संबंध में नगर थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह ने बताया कि खुफिया रिपोर्ट से प्राप्त जानकारी के बाद उक्त बोलेरो की जब जांच की गई तो उसके सारे सीट में तहखाने बनाए हुए थे । उसमें बंगाल निर्मित इंपीरियल ब्लू के 60 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है । इस संबंध में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है । इंस्पेक्टर ने बताया कि वाहन मालिक के नाम पता के आधार पर शराब तस्कर की तलाश की जा रही है। जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गौरतलब है कि नवादा जिला में शराब बिक्री अवैध रूप से धड़ल्ले से हो रही है। उत्पाद विभाग और पुलिस की लगातार छापेमारी के बाद भी शराब की बिक्री उत्पादन और पीने वाले की संख्या में कमी नहीं आई है। झारखंड की सीमा से सटे होने के कारण नवादा जिले में रजौली बॉर्डर पर प्रतिदिन वाहनों की तलाशी ली जा रही है, इसके बावजूद काफी मात्रा में शराब की खेप नवादा पहुंच रही है और गली-गली में इसका होम डिलीवरी किया जा रहा है। गौरतलब है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्ष 2016 से ही बिहार में मद्य निषेध लागू कर दिया था। इसके बाद से उत्पाद विभाग एवं बिहार पुलिस की टीम जगह-जगह छापेमारी कर शराब विक्रेता , पीने वाले और उत्पादन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। लगातार कार्रवाई के बावजूद भी यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है । फिलहाल इस मामले में नगर थाना में वाहन मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।