पकरीबरावां। दुर्गा मंदिर धमौल के प्रांगण में सोमवार की संध्या दुर्गा पूजा समिति की बैठक हुई। बैठक में 11 दिवसीय दुर्गा पूजा को धूमधाम से मनाए जाने पर चर्चा हुई। कलश स्थापना से लेकर एकादशी को मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन तक के कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई।
कलश स्थापना के दिन कलश शोभायात्रा निकाले जाने पर चर्चा हुई। सदस्यों ने भव्य कलश शोभायात्रा निकाले जाने पर सहमति प्रकट की।
इससे पहले पूजा समिति का विस्तार करते हुए 15 सदस्यों वाली समिति का पुनर्गठन किया गया। समिति में उपाध्यक्ष एवं सह कोषाध्यक्ष के दो नए पद सृजित करते हुए नए सदस्यों को जिम्मेवारी दी गई। इंद्रजीत कुमार सिन्हा को पूजा समिति का उपाध्यक्ष जबकि संतोष कुमार बबलू को सह कोषाध्यक्ष की जिम्मेवारी दी गई।
सभी सदस्यों को छोटे- बड़े सभी कार्यक्रम के दौरान अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा गया। इसके अलावे अन्य कई मुद्दों पर चर्चा की गई। सदस्यों ने कलश शोभायात्रा के दौरान भोजपुर टोला के पास रास्ते में नाली के पानी एवं कीचड़ का मुद्दा उठाया। मंदिर में सालो भर पूजा आरती हो, ऐसी व्यवस्था बनाए जाने पर भी विचार हुआ। संध्या आरती के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखे जाने पर भी चर्चा हुई। सभी सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि दुर्गा पूजा को धूमधाम एवं पूरे भक्तिभाव से मनाए के लिए जो भी कदम उठाने पड़े, इसके लिए सभी तैयार हैं।
बैठक में पूजा समिति के अध्यक्ष बिनोद साव, सचिव अजीत भारती, सिंधु वर्मा, मनोज बरनवाल, संतोष वर्मा, पवन श्रीवास्तव, धीरज कुमार, मनोज साव, मुरारी बरनवाल, बिट्टू वर्मा, श्रवण कुमार, अजय कुमार गुप्ता, इन्दुभूषण, रूपेश कुमार, मंटू बरनवाल, राजा सिंह, वीरू हलवाई, राहुल कुमार वर्मा, विक्रांत, त्रिलोकी बरनवाल आदि थे।