Agni Bharat

नवादा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की सफलता को लेकर जिला आईकॉन राहुल ने डीएम से किया

नवादा(बिहार) राहुल वर्मा, जिला आईकाॅन ने उदिता सिंह जिला पदाधिकारी नवादा से भेंट कर आयोजित नवादा इंटरनेशनल फेस्टिवल में शामिल होने का निवेदन किया। यह फेस्टिवल 18 सितम्बर 2022 को 03ः00 बजे अप0 में पार नवादा के होटल महाराजा, गया रोड, साईं मंदिर के पास आयोजित होगी। जिलाधिकारी ने नवादा इंटरनेशनल फेस्टिवल के बारे में राहुल वर्मा से फिडबैक प्राप्त किये। राहुल वर्मा ने बताया कि जिले के कई कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए फिल्म भी बनायी गयी है। कादिरगंज स्थित रेशम के कपड़े हैंडलूम के माध्यम से तैयार होते हैं जिसपर भी एक सुन्दर फ़िल्म बनायी गयी है। उन्होंने बताया कि जिले के सम्मानित समाज सेवियों, वरीय अधिकारियों आदि को निमंत्रण कार्ड के माध्यम से आमंत्रित किया गया है। इस फेस्टिवल में कई देशों के सम्मानित फिल्मी स्टर आदि सम्मिलित होंगे। इसके लिए तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

नवादा को फिल्म के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए जिले के लाल राहुल वर्मा लगातार कोशिशों में जुटे है। नवादा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के पहले और दूसरे सीजन की सफलता के बाद अब तीसरे सीजन का आयोजन किया जा रहा है। बड़े पैमाने पर इस बार अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।

महोत्सव में 81 देशों से कुल 89 भाषाओं में कुल 2900 फिल्में आई हैं, जिसको अलग- अलग सोशल कैटेगरी में रखा गया है। वहीं निर्णायक मंडल में तकरीबन 09 देशों के बड़े बड़े कलाकार शामिल होंगे।

इस फेस्टिवल का आयोजन 18 सितंबर 2022 को नवादा की पुण्य धरती पर किया जाएगा। जहां देश विदेश के कई कलाकार जुटेंगें फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता मुस्ताक खान जिन्होंने 350 से ज्यादा बॉलीवुड फिल्मों मे काम कर चुके हैं, अखिलेंद्र मिश्र, एहसान खुरैशी, सत्याकम आनंद, अनिल दुबे (टीवी एंड फिल्म डारेक्टर), डॉ विमलेंदु सिंह फिल्म क्रिटिक सहित कई नामी गिरामी हस्ती शामिल होंगे, वहीं फेस्टिवल के स्पॉन्सर प्रगति फाउंडेशन के मोहम्मद कामरान हैं और को स्पॉन्सर नेट गैलेक्सी इंस्टीच्यूट, दून पब्लिक स्कूल, ऑरिफार्मिंग, फिंगर प्रिंट न्यूज और कोशिश फाउंडेशन हैं।

इस फिल्म महोत्सव के निदेशक और आयोजक राहुल वर्मा ने बताया कि नवादा की धरती पर इंटरनेशनल फेस्टिवल का आयोजन करना बहुत गर्व की बात है। नवादा का नाम बॉलीवुड में फेस्टिवल की सराहना हुई है। नवादा की धरती पर ऐसा पहली बार होगा जब इतने बड़े पैमाने पर इस तरह के फेस्टिवल का आयोजन होगा जिसमें काफी संख्या में विदेशी मेहमान भी जुटेंगे।

गैंग्स ऑफ वासेपुर फेम सत्याकम आनंद ने भी राहुल के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि ये प्रयास फिल्म के क्षेत्र में बिहार को आगे बढ़ाएगा।

Author:

Leave a Comment