Agni Bharat

डीएम ने लिया छतिहर पंचायत के विकास कार्यों का जायजा

नवादा। जिलाधिकारी उदिता सिंह क्षेत्र भ्रमण के दौरान हिसुआ प्रखंड के छतिहर पंचायत के खानपुर गाॅव में विभिन्न योजनाओं की जाॅच की एवं उपस्थित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि ससमय और गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करना सुनिष्चित करें। उन्होंने सर्वप्रथम बजरा स्थित बेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट का निरीक्षण किया। इस यूनिट का कार्य अपूर्ण था। जिसपर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दी कि चार दिनों के अन्दर कार्य को पूर्ण कर बेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट को क्रियान्वित करना सुनिश्चित करें।

छत्तीहर पंचायत के खानपुर गाॅव के पास अमृत सरोवर का कार्य अधूरा था। जिसपर जिलाधिकारी ने मनरेगा के पीओ कौशल किशोर को फटकार लगायी। यह तालाब एक एकड़ में है, जिसका जीर्णाेद्धार कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने जीर्णोद्धार का पूर्ण नहीं होने का क्या कारण पुछा, लेकिन अधिकारियों ने संतोषजनक जबाव नहीं दे सके। उन्होंने पीओ मनरेगा को निर्देश दिये कि यथाशीघ्र विभागीय गुणवत्ता के तहत अमृत सरोवर का जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण कराएं।

निरीक्षण के समय संतोष कुमार निर्देषक डीआरडीए, रितेष कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी हिसुआ, लोकेष कुमार अंचलाधिकारी हिसुआ, बजरा पंचायत के मुखिया दिवाकर कुमार और छतिहर पंचायत के मुखिया श्रवण पासवान के साथ-साथ सैंकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।

जिलास्तरीय पदाधिकारियों द्वारा जिले के 47 पंचायतों में योजनावार प्रधानमंत्री आवास योजना, हर घर नल जल, पक्की नली गली, स्वास्थ्य केन्द्र, विद्यालय, पीडीएस, आगनबाड़ी केन्द्रों की जाॅच, मनरेगा आदि की जाॅच की गयी। उन्होंने बताया कि प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ एवं संवेदनशील बनाने के लिए आज पंचायतों में सरकार के विभिन्न प्रकार के कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जाॅच की गयी।

आज जिला स्तर, अनुमंडल स्तर एवं प्रखंड/अंचल स्तर के अधिकारियों के द्वारा जिले पंचायतों में कार्यान्वित की जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं का स्थलीय भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण कार्य के लिए सभी संबंधित अधिकारियों की पंचायत आवंटित किया गया। इसके तहत सभी संबंधित अधिकारी अपने निर्धारित पंचायतों में जाकर संबंधित योजनावार पर जाॅचोपरान्त विहित प्रपत्र में संधारित करते हुए जाॅच प्रतिवेदन को आनलाईन के माध्यम से अपलोड किया गया।

उप विकास आयुक्त द्वारा गोविन्दुपुर के सुघड़ी पंचायत, अपर समाहत्र्ता-सह-अपर जिला दण्डाधिकारी उज्ज्वल कुमार नवादा सदर के सोनसिहारी पंचायत, डाॅ0 कारी प्रसाद महतो अपर समाहर्ता अकबरपुर के परतोकरहरी उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी हिसुआ के चितरघटी, आदित्य कुमार पियूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली- अंधरवारी के बडोसर में जाॅच किये। इसके साथ अन्य पदाधिकारियों के द्वारा निर्धारित 47 पंचायतों में औचक निरीक्षण किया गया। अधिकारियों के द्वारा पंचायतों में स्थित आॅगनबाड़ी केन्द्र का संचालन, जन वितरण प्रणाली के दुकान के साथ-साथ सभी कल्याणकारी योजनाओं की जाॅच की गयी।

Author:

Leave a Comment