Agni Bharat

धूमधाम से मनाया गया संगत परिसर में प्रकाश गुरु पर्व

रजौली(नवादा): रजौली प्रखंड मुख्यालय स्थित संगत परिसर में प्रत्येक वर्ष की भांति प्रकाश गुरु पर्व धूमधाम से मनाया गया।इसको अगले वर्ष और भी बेहतर तरीके से मनाने को लेकर संगत के महंत भोला बॉक्स दास की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर चर्चा की गई।इस दौरान पटना साहिब गुरुद्वारा से त्रिलोकी सिंह निषाद,डॉ आनंद, मोहन झा,मानवाधिकार के सदस्य सह मैनेजर पटेल सिंह एवं रजौली के जदयू नेता सह समाजसेवी अजय शंकर शरण सिंह शामिल रहे।अध्यक्ष ने बताया 20 से 22 सितंबर से तख्त श्री हरी मंदिर जी पटना साहिब के अंतर्गत संचालित गुरुद्वारा नानक साहिब संगत रजौली के प्रांगण में ग्रंथों के अनुसार अखंड पाठ का आयोजन किया गया।साथ ही बताया कि प्रकाश पर्व के दिन गुरू नानक साहिब रजौली संगत में लोग माथा टेकते हैं और अपने गुरु का विशेष आशीर्वाद लेते हैं।सिख धर्म में सेवा को अधिक प्रधानता दिया गया है।यही कारण है कि सिख समुदाय के लोग पूरी भावना के साथ सेवा करते नजर आते हैं।गुरुनानक पर्व को गुरु के पवित्र दिन के रूप में मनाया जाता है।इस दिन उनके अनुयायियों को सिखगुरु द्वारा बताई गई शिक्षा को याद करते हैं और उसके अनुसरण का संकल्‍प लेते हैं।गुरुपर्व से एक दिन पहले नगरकीर्तन का आयोजन किया गया।इसमें अनुयायीयों द्वारा कीर्तनी और भजन गाते हुए आगे बढ़ते हैं।साथ ही साथ यहां आये श्रद्धालुओं के लिए लंगर की व्यवस्था की जाती है।प्रकाश गुरू पर्व को लेकर हरीमंदिर जी पटना साहिब के गुरुद्वारा नानक साहिब से आए लोगों ने क्षेत्रवासियों को अधिक से अधिक जुड़ने का अनुरोध किया है।पटना गुरुद्वारा की ओर से आए सिख समुदाय के लोगों नेे जल जीवन हरियाली के तहत पौधारोपण कर हरियाली का संदेश दिया।उन्होंने कहा कि पौधे हमारे जीवन के आधार हैं।इनकी रक्षा करनी चाहिए।इस दौरान वरीय उपाध्यक्ष जगजोत सिंह,महासचिव इंद्रजीत सिंह,सचिव हरवंश सिंह एवं लखविंदर सिंह के अलावे दर्जनों सिख समुदाय के लोग मौजूद थे।

Author:

Leave a Comment