Agni Bharat

नगर पंचायत अध्यक्ष को लेकर युवाओं ने दी अपनी राय, कहा – सर्वांगीण विकास करने वाला हो हमारा नगर अध्यक्ष

जगदीशपुर(भोजपुर) नीतिश भारद्वाज:

 

समाजसेवी एवं भाजपा क्रीडा प्रकोष्ठ के पूर्व जिला कोषाध्यक्ष विशाल सोनी ने कहा कि हमारा नगर अध्यक्ष सबका साथ सबका विकास करने वाला होना चाहिए। साथ ही साथ स्वच्छ व ईमानदार छवि का होना चाहिए। युवाओं के साथ साथ सभी की उम्मीदों पर खरा उतरने वाला होना चाहिए। नगर पंचायत को बिहार ही नहीं पूरे देश में अग्रणी नगर का दर्जा दिलाने वाला होना चाहिए। उसके द्वारा सड़क व नाली गली का विकास से ही नहीं वरन संपूर्ण विकास अर्थात शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य व क्रीडा व्यवस्था को शुद्ध करने वाला भी होना चाहिए इसके अलावा वह जनता से मिलकर उनकी हर समस्या को दूर करने वाला होना चाहिए। वही युवा जदयू नेता अजीत सोनी ने कहा कि नगर अध्यक्ष विकास करने वाला होना चाहिए जो सभी वर्गों को साथ लेकर चलें और उनकी उम्मीदों पर खरा उतरे। वही जगदीशपुर वार्ड नंबर 2 के निवासी चेरी बेरी केक शॉप पटना के मैनेजर शुभम कुमार ने बताया कि जगदीशपुर का चेयरमैन इस बार ईमानदार छवि एवं सामाजिक कार्यकर्ता होना चाहिए जो हमेशा जनता के बीच उपस्थित रहे ना कि कोई बाहरी चुनाव के समय आए और चुनाव के बाद विलुप्त हो जाए और एक बात बेईमानों का खूब खाएं लेकिन चेयरमैन एवं उप चेयरमैन ईमानदार को ही बनाएं।

समाजसेवी एवं भाजपा क्रीडा प्रकोष्ठ के पूर्व जिला कोषाध्यक्ष विशाल सोनी

युवा जदयू नेता अजीत सोनी

वार्ड नंबर 2 निवासी शुभम कुमार

Author:

Leave a Comment