Agni Bharat

रविवार को पूर्णिमा के अवसर पर बड़हरा के नथमलपुर गंगा घाट पर गंगा आरती का आयोजन किया गया।

बड़हरा(भोजपुर) गंगे परियोजना नेहरू युवा केंद्र भोजपुर युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वधान में मातृ भूमि सेवा संघ सेमरिया एवम वीर कुंवर सिंह युवा क्लब नथमलपुर के द्वारा शरद पूर्णिमा के अवसर पर बड़हरा प्रखंड के नथमलपुर गंगा घाट पर गंगा आरती का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्र में मुख्य अतिथि के रूप में श्री शैलेंद्र कुंवर जिला संयोजक नमामि गंगे एवम नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी अमित कुमार सिंह रहे ।कार्यक्रम का नेतृत्व गंगा दूत अजीत कुमार सिंह और सागर सिंह,ने किया । जिला परियोजना अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि आज शरद पूर्णिमा के अवसर पर गंगा आरत का मूल्य उद्देश्य अपनी परम्परा से युवा को जोड़ना है साथ ही साथ गंगा को कैसे साफ रख सके इसके लिए उन्हें लोगो को जागरूक भी करना है।शैलेंद्र कुंवर ने कहा कि सभी ग्रामीण घाटों पर गंगा आरती का आयोजन होने लगे तो गंगा को निर्मल और स्वच्छ करने से कोई नहीं रोक सकता इस परंपरा को हर उस गांव से जोड़ना है जहां से गंगा होकर बहती है तभी जाकर हम गंगा को पुनः स्वच्छ और निर्मल बना सकते हैं। चंदन सिंह ने कहा कि आज भारत सरकार इस नमामि गंगे परियोजना में युवाओं सहभागिता पर इसीलिए जोड़ दे रही है क्योंकि युवा ही समाज के नेतृत्वकर्ता और नई दिशा और दशा तय करने वाले होते हैं। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से छोटन कुमार,विकाश कुमार , राहुल मिश्रा आशीष कुमार प्रकाश सिंह राजा बाबू, पांडे प्रिंस, कुमार सिंह, नकुल सिंह ,शिवम कुमार ,भोला कुमार,द्वारिका राम संजय बिन, लोगों की महत्वपुण भूमिका रही।

Author:

Leave a Comment