जगदीशपुर प्रखण्ड अध्यक्ष सह भोजपुर जिला मुख्य प्रवक्ता नरेन्द्र प्रताप सिंह ने बता दे कि सरकार द्वारा 67 पेज की लोहिया स्वछता अभियान के तहत द्वितीय चरण की दिशानिर्देश के संबंध में वार्ड सदस्यों को जानकारी दि गई वही अध्यक्ष शिवसागर सिंह कुशवाहा ने संगठन को धारदार संगठित रहकर अपने हक अधिकार मान सम्मान की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहने के लिए फरमान जारी किए वही सभा संचालित कर रहे जगदीशपुर प्रखण्ड अध्यक्ष ने नरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि हम अनेक होकर भी एक है हम सभी जाती से जीत कर आते हैं मगर हमारा दरशल मे एक जाती एक ही लक्ष्य है बस अपने अधिकारो समझ ले और जिस तरह 2016 से 21 तक के वार्ड सदस्यों को सात निश्चय योजना नल जल में हमलोगों हर तरह के जाल महाजाल मे फसाया गया जिसका परिणाम फलस्वरूप आज प्रति खबर आ रही है कि वार्ड सदस्य एव सचिव साहब जेल गए नल जल योजना में ओभी लाखों रूपए की और मित्रों सच तो ये है कि हम लोग निर्दोष है सब साजिश के तहत फसाया गया था आज हमसब गरीब परिवारों से आते खेत बेचने पर भी नहीं पुर्ती होगी वही घटना आज साथियों घटित हो रही है प्रखण्ड से पंचायत तक के लोगों के जुबा पर एक ही बात है कि वार्ड सदस्यों का सरकार कोई काम नहीं दी है मगर दोस्तों हकीकत तो ये है कि जो गाइड लाइन सरकार द्वारा रचित पढने पर पता चलता है कि पेज 12/13 में साफ लिखा है कि जिस तरह नल जल योजना की गाइड लाइन थी उसी प्रकार इसमें भी वार्ड क्रिन्यानवयन एव प्रबंधन समिति को कार्य करना है नोडल एजेन्सी के रूप में कार्य करेगी अत: लोहिया स्वच्छता द्वितीय चरण क्रिन्यानवयन किया जानाहै वही श्री शिवसागर सिंह जी ने कहा की हमारे भोजपुर जिला के 2016 के वार्ड सदस्यों एव सदस्याओ का बकाया मानदेय भता ढाई साल की है तथा लगभग एक वर्ष नए वार्ड सदस्यों का मानदेय बकाया सरकार जल्द दे तथा हमारे वार्ड सदस्यों की मान सम्मान अधिकार भी स्वतंत्र करे वरना एक दिन प्रखण्ड से पटना तक अनिश्चित कालीन महा धारणा दिया जाएगा जिस तरह 106 लोग बेउर जेल मे गए थे तो दो महीने में नितिश सरकार की कैबिनेट को माग पुरी करनी पडी ठीक उससे भी ज्वलंत समस्याओं के साथ पुरे भोजपुर के वार्ड सदस्यों के साथ भारी संख्या में आन्दोलन होगी अतएव जिस तरह हमलोगों को लोकतंत्र देश के निचले पायदान के सिपाही कहे जाते 24 घंटा जनता की सेवा करते हैं और कोई मान सम्मान अधिकार नहीं मिलेगा तो हमलोग सामुहिक रूप से इस्तीफा देने का काम करें बहुत जल्द
बैठक में उपस्थित वार्ड सदस्य व उपमुखिया जी उपस्थित रहे उपाध्याय राजू यादव पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष राजनाथ चौधरी, कुसुम देवी, रिना देवी, सुबास यादव, सतेन्द्र गिरी, अशोक सिंह, चंद्र दीप सिंह, बृज बिहारी सिंह, हरिवंश प्रसाद गुप्ता, मन्टू प्रसाद, टिन्कू कुमार, योगेन्द्र राम, बिनोद पंडित, मुकेश कुमार, सुरेन्द्र चौधरी, सुरेश सिंह, बिजय शंकर चौधरी, नारायण राय, शोभनाथ साह, सतेन्द्र राम, सुरेन्द्र कहार, जय शंकर चौधरी, रवि रंजन राज, भीम पासवान, चन्द्रशेखर यादव, मनीष कुमार सुमन, रूबी देवी, ममता देवी ,धन जी पासवान, उमेश चौधरी, सुरेन्द्र सिंह सैकड़ों वार्ड सदस्य सामिल हुए