Agni Bharat

दीप प्रज्वलित करते विधायक,सिविल सर्जन एवं अन्य पीएफआई के द्वारा प्रखण्ड स्तर पर आयोजित किया गया जनसंवाद स्वास्थ्य सम्बन्धी विभिन्न मुद्दों पर किया गया चर्चा

 

 

 

 

रजौली प्रखण्ड के हरदिया पंचायत स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में शुक्रवार को पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से प्रखण्ड स्तर जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम का शुभारंभ रजौली विधायक प्रकाश वीर,सीएस नवादा डॉ निर्मला कुमारी,अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी डीएस डॉ दिलीप कुमार,पीएचसी प्रभारी डॉ बीएन चौधरी एवं प्रमुख प्रतिनिधि बब्लू यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।इस दौरान डीपीएम अमित कुमार,बीडीओ अनिल मिस्त्री,जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार व डीपीओ शेख नौशाद अख्तर भी मौजूद रहे।पीएफआई के प्रखण्ड प्रतिनिधि शिला कुमारी ने बताई कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के आधार स्तंभ स्वास्थ्य के लिए सामुदायिक प्रयास अंतर्गत पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से कम्युनिटी एक्शन फॉर हेल्थ कार्यक्रम के अंतर्गत प्रखंड नियोजन एवं अनुश्रवण समिति रजौली के द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ करने के लिए समुदाय की भागीदारी हेतु जनसंवाद का आयोजन प्रखण्ड स्तर पर किया गया।इस कार्यक्रम का उद्देश्य समुदाय एवं संस्थान स्तर पर उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करना एवं जिन स्वास्थ्य सेवाओं को प्राप्त करने के लिए अधिकृत है।उनकी उपलब्धता और गुणवत्ता के आकलन की प्रक्रिया में समुदाय की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है।जिससे लोगों के स्वास्थ्य अधिकारों की निरंतर पूर्ति हो सके।इस कार्यक्रम में प्रखंड नियोजन एवं अनुश्रवण समिति के द्वारा पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के मार्गदर्शन में आईवीआरएस तकनीक के माध्यम से समुदाय व संस्थान स्तर पर उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर लाभार्थियों द्वारा किए गए आकलन एवं उसकी प्रक्रिया को साझा किया गया।सर्वेक्षण से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर बनाए गए प्रखंड स्वास्थ्य रिपोर्ट कार्ड को सेवा प्रदाता एवं समुदाय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।इस कार्यक्रम में ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण समिति के अलावे समुदाय के द्वारा उठाए गए मुद्दे के अनुसार आकलन किया गया कि गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं लेने में बाधाएं उत्पन्न हुई है।इस कार्यक्रम में सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने के लिए समुदाय एवं सेवा प्रदाता के बीच गहन चर्चा एवं संवाद हुई।साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए समुदाय में उपस्थित अधिकारीगण के तरफ से सुझाव भी दिए गए।लोगों के अधिकृत स्वास्थ्य सेवाओं को शुद्ध करने हेतु निर्णायक दल द्वारा अमावां स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर दवाओं की कमी को दूर करने एवं प्रसव सेवा की व्यवस्था की मांग की गई,पिछली, जमुनदाहा,भानेखाप,मरमों सूअरलेटी के अलावे अन्य दूरस्थ क्षेत्र में अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा कैंप लगाने की मांग की गई,अनुमंडलीय अस्पताल रजौली में ब्लड बैंक की सुविधा की बात कही गई,सवैयाटांड़ पंचायत के ग्रामीण के द्वारा सिमरातरी विद्यालय खुलवाने की मांग की गई,हरदिया सेक्टर बी में सड़क,शौचालय,पानी व नाली की व्यवस्था हेतु मांग की गई,सपही में सुविधा केन्द्र खुलवाने की मांग की गई एवं अनुमंडलीय अस्पताल में जीविका दीदी रसोई की भी मांग की गई।इस दौरान पीएफआई प्रतिनिधि नवीन कुमार पांडे,युवा चैंपियन पूजा, मौसम व सानिया,बीसीएम किरण कुमारी,बीएचएम राजेश कुमार, राज्य प्रतिनिधि शिशु स्वास्थ्य से विमलेश कुमार के अलावे सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

Author:

Leave a Comment