औरंगाबाद (बिहार) मदनपुर थाना क्षेत्र के रानीगंज समीप एन एच आई 2 पर रविवार को रोड पर एक ट्रैक्टर और कार में हुई टक्कर में कार में सवार बनियां पंचायत के मुखिया पति रामानंद राम और अजय कुमार राम गंभीर रुप से घायल हो गए। जबकि नीमा आंजन पंचायत के उतरी कोयल नहर के समीप एक पुल में टेम्पो के ब्रेक फेल हो जाने से असंतुलित होकर कर पलट गई। जिससे टेम्पो में सवार छह लोग घायल हो गए।घायलों में आजाद विगहा निवासी उदय यादव की पत्नी कलावती देवी,बेटी अंशु कुमारी, घोडाडिहरी निवासी नन्दकेश्वर भुईयां के पुत्र उमेश भुईयां,कुटुम्बा के चनकप निवासी हरिबल के पुत्र 6 वर्ष आयुक्त कुमार,सढियार निवासी स्व.नरेश सिंह भोक्ता के पुत्र जय प्रकाश कुमार शामिल हैं।सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया गया है। घायलों गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सामुदायिक अस्पताल वरीय चिकित्सक डाक्टर कुमार जय ने सदर अस्पताल में रेफर कर दिया है। गंभीर घायलों में मुखिया प्रतिनिधि रामानंद राम और अजय कुमार तथा सरस्वती देवी जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है। उक्त सभी लोग सढियार से टेम्पो से मदनपुर बाजार करने आ रहे थे।तभी यह घटना घटी।बताया जाता है कि आयुष कुमार 6 वर्ष दलेल विगहा अपने नानीहाल में आया हुआ था। जबकि घोडाडिहरी निवासी उमेश भुईयां अपने रिश्तेदार में आज़ाद विगहा आया हुआ और घर वापस जाने के लिए टेम्पो में बैठा था। टेम्पो चालक जय प्रकाश कुमार ने बताया कि अचानक टेम्पो का ब्रेक फेल हो गया था और असंतुलित होकर पलटा गई। जिससे यह हादसा हुई है