Agni Bharat

शॉर्ट सर्किट से लगा आग गेंहू खालिहान रखे 200 गेहूं का बोझा,जल कर हुआ खाक

ग्रामीणों के सहयोग से पाय आग पर काबू


मदनपुर। एक संवाददाता

मदनपुर थाना क्षेत्र के समीप बुधवार की दोपहर मदनपुर प्रखंड के बनिया पंचायत के हाजीपुर गांव में खेत से काट कर खालिहान में रखे दो करीब 200 बोझा गेहूं जल कर राख हो गया। प्राप्त जानकारी अनुसार हाजीपुर निवासी स्वर्गीय प्रेमी यादव के पुत्र संजय यादव अपने 2 बिघा में गेहूं की खेती किया था।जिसे काट कर वह अपने खलिहान में रखा था। बुधवार की दोपहर अचानक बिजली की शार्ट सर्किट से आग लग गई।जिससे अफरा तफरी मच गया।जिसमें सारा गेहूं जल कर राख हो गया। आग लगने की खबर ग्रामीणों को मिली। ग्रामीणों द्वारा आग बुझाने के लिए अपने अपने घर से कोई बाल्टी में पानी लेकर आए।कोई मोटर पंप से पानी पाईप से बुझाने में जुट गए।जिससे आग पर काबू पाया गया।लेकिन तब तक पूरा का पूरा गेहूं का सारा बोझा जल कर राख हो गया था।आग लगी विपदा पिडित किसान संजय यादव ने बताया कि गेहूं का खालिस्तान घर के समीप ही था।बिजली का तार भी वहीं से गुजरा है।तार शार्ट सर्किट से गेहूं बोझा में आग लगी है।आग लगी घटना की सूचना सीओ और थाना प्रभारी को दे दी गई है।आग बुझाने में सहयोग करने वालो में दिलीप पासवान,मुनील कुमार,दर्शन यादव,राजेश विश्वकर्मा,विक्रम कुमार, सहेंद्र यादव सहित हाजीपुर के अन्य ग्रामीण लोग शामिल थे।इधर सीओ अंजू सिंह ने बताया कि आग लगने घटना की जांच कर सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा देने की कार्रवाई की जाएगी।

Author:

Leave a Comment