Agni Bharat

ट्रेन की चपेट में आने से भोजपुर के युवक की मौत।

बिक्रमगंज, निज संवाददाता। बुधवार की सुबह संझौली रेलवे हाल्ट अंतर्गत 57/ ए समपार उदयपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी। मृतक भोजपुर जिले के जगदीशपुर निवासी श्रीनिवास चौधरी का 35 वर्षीय पुत्र हरेराम चौधरी है।

घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस व रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि मृतक के शव को उसके पत्नी के विशेष आग्रह पर बिना पोस्टमार्टम कराये दाह-संस्कार के लिए, सुपुर्द कर दिया गया है। इस सम्बंध में यूडी केश दर्ज कर घटना की विस्तृत जांच की जा रही है। बताया जाता है कि मृतक खाना बनाने वाला कारीगर का काम करता था। घटना के दो दिन पहले से वह अपने त रिश्तेदार संझौली निवासी राधेश्याम चौधरी 5 के यहां श्राद्ध कार्यक्रम में भाग लेने आया था। बुधवार सुबह वह टहल कर रेलवे लाइन पकड़कर घर आ रहा था तभी वह संझौली हाल्ट की ओर जा रही एक ट्रेन की चपेट में आ गया। घटना की खबर पर मृतक के गांव (जगदीशपुर) सहित स्थानीय रिश्तेदार घटनास्थल पर पहुंच कर विलाप करने लगे। पत्नी विमलावती देवी का हाल रोते-रोते बेहाल हो गया। परिजनों व सगे-संबंधियों के क्रन्दन से आसपास ‘के लोग मर्माहत हो गए। परिवार वालों के बीच कोहराम मच गया।

Author:

Leave a Comment