Agni Bharat

बिहार को विशेष दर्जा मिला तो 2 साल में गरीबी खत्म

मुंगेर/ पटना,। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि विशेष राज्य का दर्जा मिल जायें तो दो साल में बिहार की गरीबी खत्म हो जाएगी। अपने बलबूते बिहार से गरीबी खत्म करने में पांच साल लगेंगे। ऐसे में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा अवश्य मिलना चाहिए।

मुख्यमंत्री शनिवार को मुंगेर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के निर्माण कार्य का शिलान्यास करने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कोविड-19 आपातकालीन प्रतिक्रिया पैकेज चरण-2 के अंतर्गत मुंगेर सदर अस्पताल के परिसर में 7.50 करोड़ की लागत से 100 बेड वाले प्री-फैब फील्ड अस्पताल के निर्माण कार्य का भी उद्घाटन किया। सीएम ने कहा कि काफी पहले से हमलोग बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं। विशेष राज्य के दर्जे को लेकर अभियान चलायेंगे, इसमें आपलोगों का समर्थन चाहिए। मुख्यमंत्री के आह्वान पर कार्यक्रम में जनसमूह ने खड़े होकर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग से संबंधित केंद्र सरकार को भेजे गए प्रस्ताव का समर्थन किया। सीएम ने कोविड-19 आपातकालीन प्रतिक्रिया पैकेज चरण-2 के अंतर्गत सदर अस्पताल, मुंगेर के परिसर में 2.55 करोड़ रुपये लागत से प्री-फैब मेटेरियल से निर्मित 32 बेड वाले शिशु गहन चिकित्सा इकाई के शिलापट्ट का भी अनावरण किया। जमालपुर के बांक पंचायत के मंगरा पोखर संदलपुर में कार्यक्रम का भी विधिवत शुभारंभ किया। सीएम ने केन्द्र पर बिहार की बात न सुनने का आरोप लगाया और कहा कि वह कोई काम नहीं कर रही, सिर्फ प्रचार-प्रसार में जुटी है। हमलोगों ने दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री से पूरे देश में जातीय जनगणना कराने की मांग की थी लेकिन वे लोग नहीं सुमे। जनसभा को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, सांसद ललन सिंह व स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने भी संबोधित किया।

Author:

Leave a Comment