नरहट (नवादा): आगामी दुर्गापूजा शांति सदभाव और भाईचारे के साथ मनाया जाय इसके लिये नरहट थाना प्रभारी सरफराज इमाम के नेतृत्व में नरहट शेखपुरा के बाजार में फ्लैग मार्च निकाला गया मार्च का उदेश्य दुर्गापूजा शांति पूर्वक सम्पन्न कराने है, नरहट थाना प्रभारी ने बताया की नरहट क्षेत्र में दुर्गापूजा को लेकर जिला प्रसाशन द्वारा दिये गए आदेश के आलोक में कैसे पूजा मनाना है इसके बारे में नरहट के लोगों को बताना ही फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य है, ताकि नरहट सहित आसपास के इलाके में दुर्गापूजा शांति सद्भाव और भाईचारे के साथ मनाया जाय।