दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय सेक्स रैकेट का मामला सामने आया है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने मामला संज्ञान आने के बाद इस रैकेट के सरगना को पकड़ने जाने को लेकर नोटिस जारी किया है। उन्होंने इस संबंध में ट्वीट कर कहा है कि उज्बेकिस्तान की सात लड़कियों को नेपाल से दिल्ली लाकर जबरन धंधा करवाया गया। वह मुश्किल से भागी तो दूतावास के गेट से फिर गुंडे बंदूक की नोंक पर उन्हें उठाकर ले गए। दोबारा बच के भागी हैं और पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। मैं नोटिस जारी कर रही हूं। उन्होंने इस अंतरराष्ट्रीय सेक्स रैकट के सरगना के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
उन्होंने नोटिस जारी कर कहा है कि दिल्ली महिला आयोग को उज्बेकिस्तान की सात महिलाओं की भारत में उनकी तस्करी और वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर किए जाने की शिकायत मिली है। उन्होंने शिकायत में बताया है कि उनमें से कुछ को नेपाल के रास्ते दिल्ली लाया गया था और कुछ को अलग-अलग समय पर पर्यटक वीजा और मेडिकल वीजा पर सीधे भारत लाया गया था।
उन्होंने आरोप लगाया है कि जिन्हें नेपाल के रास्ते लाया गया था, उनके पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज नेपाल में ही छीन लिए गए और फिर उन्हें दिल्ली लाया गया। जबकि अन्य महिलाओं को मेडिकल वीजा पर दिल्ली लाया गया, उनका पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज भारत पहुंचने के बाद तस्करों द्वारा छीन लिए गए। यहां उन्हें वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर किया गया। विरोध करने पर मारपीट और बंधक बनाकर रखा गया। किसी तरह पर भागने पर आरोपी महिला अजीजा शेर और उसके पति ने दूतावास के गेट से पकड़ लिया। इस पूरे मामले पर स्वाति मालीवाल ने सख्त कार्यवाही की मांग की है।
विस्तार
दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय सेक्स रैकेट का मामला सामने आया है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने मामला संज्ञान आने के बाद इस रैकेट के सरगना को पकड़ने जाने को लेकर नोटिस जारी किया है। उन्होंने इस संबंध में ट्वीट कर कहा है कि उज्बेकिस्तान की सात लड़कियों को नेपाल से दिल्ली लाकर जबरन धंधा करवाया गया। वह मुश्किल से भागी तो दूतावास के गेट से फिर गुंडे बंदूक की नोंक पर उन्हें उठाकर ले गए। दोबारा बच के भागी हैं और पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। मैं नोटिस जारी कर रही हूं। उन्होंने इस अंतरराष्ट्रीय सेक्स रैकट के सरगना के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
Source link