04:43 PM, 29-Aug-2022
हर कोई राजू की सेहत के लिए परेशान
फिल्म जगत के लोग राजू के परिवार से फोन पर लगातार संपर्क कर हाल-चाल पूछ रहे हैं। राजू श्रीवास्तव के मुख्य सलाहकार अजीत सक्सेना ने बताया कि कानपुर में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व भर में राजू श्रीवास्तव के लिए दुआओं का दौर जारी है।
03:44 PM, 29-Aug-2022
देशभर में चल रहा दुआओं का दौर
राजू श्रीवास्तव की हालत में कुछ सुधार हुए हैं। पिछले दो दिनों से उनके हाथ-पैरों में भी हरकत बढ़ी है। साथ ही कुछ पल के लिए वह आंख भी खोलते हैं। डॉक्टरों ने उन्हें थोड़ी देर के लिए वेंटिलेटर से बाहर भी रखा। परिजनों के मुताबिक देशभर में राजू श्रीवास्तव के लिए दुआएं की जा रही हैं।
02:46 PM, 29-Aug-2022
भगवान आप पर कृपा करें
भगवान आप पर कृपा करें #rajusrivastava
— suriya kant (@suriyakant2043) August 28, 2022
01:41 PM, 29-Aug-2022
फैंस कर रहे प्रार्थना
हे भगवान! मैं आपसे कभी मिल पाऊ या न मिल पाऊ लेकिन आप जल्द से जल्द ठीक हो ये मेरी भगवान से प्रार्थना है मेरे चाचा ताऊ अंकल जो भी हो बस ठीक हो जाओ ।???????????? #rajusrivastava
— Mukesh Rawat (@MukeshR50187897) August 28, 2022
12:31 PM, 29-Aug-2022
कब आएगा राजू को होश?
राजू श्रीवास्तव की सेहत में धीरे-धीरे सुधार आ रहा है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि अगर इसी तरह उनके स्वास्थ्य में सुधार आता रहा तो उन्हें जल्द ही होश आ जाएगा।
11:51 AM, 29-Aug-2022
कैसे हैं राजू?
राजू श्रीवास्तव के स्वास्थ्य की बात करें तो कॉमेडियन की हालत अब बेहतर है। उनके हाथ-पैर में मूवमेंट शुरू हो गया है। हालांकि वह अब भी होश में नहीं आए हैं। इसी बीच परिवारवालें राजू को लेकर कोई अफवाह न फैलाए की अपील की है।
10:50 AM, 29-Aug-2022
पांच हजार से ज्यादा लोगों ने देखा राजू का गाना
राजू श्रीवास्तव की सलामती की कामना के साथ बनाए गए इस सॉन्ग को पांच हजार से ज्यादा लोगों द्वारा देखा जा चुका है वहीं यूजर्स एक के बाद एक अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं।
10:10 AM, 29-Aug-2022
राजू की सलामती के लिए कर रहे हैं पूजा
वीडियो में गायक राजू श्रीवास्तव की सलामती के लिए पूजा भी करते दिखाई दे रहे हैं। इस गाने को देखने के बाद यूजर्स गाने की तारीफ करने के साथ ही अपने चहेते राजू श्रीवास्तव उर्फ गजोधर भइया के जल्दी ही ठीक होने की प्रार्थना भी करते नजर आ रहे हैं।
09:44 AM, 29-Aug-2022
राजू के लिए बनाया गया गाना
कॉमेडियन की सलामती के लिए एक गाना भी बनाया गया है। अन्नू अवस्थी कानपुर यूट्यूब चैनल से एक गाना रिलीज किया गया है, जिसके बोल हैं, ‘राजू फिर से आएंगे वो सबको हंसाएंगे’।
09:18 AM, 29-Aug-2022
सिर्फ राजू की पत्नी को मिल रही आईसीयू में एंट्री
ब्रेन में हुए संक्रमण के बाद डॉक्टर्स सतर्क हो गए हैं। उन्होंने राजू की हालत को ध्यान में रखते हुए आईसीयू में परिवार वालों की एंट्री बैन कर दी थी। हालांकि, हालत में हुए सुधार को देखते हुए केवल अब राजू की पत्नी को आईसीयू में एंट्री दी जा रही है।
08:40 AM, 29-Aug-2022
अब सिर्फ राजू की पत्नी को मिल रही ICU में एंट्री, किसी भी प्रकार के संक्रमण से बचने के लिए डॉक्टर्स ने उठाया यह कदम
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। बता दें कि ब्रेन में इंफेक्शन के बाद डॉक्टर्स ने वेंटिलेटर सपोर्ट पर ऑक्सीजन की मात्रा 60 फीसदी तक बढ़ा दी थी। हालांकि, अब इस मात्रा को धीरे-धीरे कम किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डॉक्टर्स अब सिर्फ 40 फीसदी ऑक्सीजन बाहर से दे रहे है।