ख़बर सुनें
विस्तार
देश के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा इस वक्त कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) का आयोजन किया जा रहा है। यह परीक्षा 15 जुलाई से शुरू हुई है और अब 30 अगस्त तक चलेगी। CUET यूजी के मार्क्स के आधार पर छात्रों को 44 केंद्रीय विश्वविद्यालयों समेत कुल 90 विश्वविद्यालयों में प्रवेश दिया जाना है और इसके आयोजन के लिए देश के 300 से भी अधिक शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पहले यह परीक्षा 20 अगस्त तक ही आयोजित की जानी थी। लेकिन कुछ छात्रों के लिए अब इसका आयोजन 24 अगस्त से 28 अगस्त के बीच तथा 30 अगस्त को भी किया जाएगा।अगर आप इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो इन बचे हुए दिन में खुद को परीक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार करने के लिए आप सफलता डॉट कॉम की मदद ले सकते हैं। सफलता ने UG और PG CUET की बेहतर तैयारी करवाने के लिए खास कोर्स शुरू किए थे। आप भी CUET Online Batch 2022 पर क्लिक कर इस बैच से जुड़ सकते हैं और आखिरी दिनों में भी घर बैठकर पढ़ाई कर खुद को पूरी तरह सेतैयार कर केंद्रीय विश्वविद्यालय में दाखिले का अपना सपना पूरा कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें
CUET सिलेबस
CUET एग्जाम डेट
CUET बेस्ट बुक्स
CUET मार्किंग स्कीम
किस यूनिवर्सिटी के लिए है सबसे अधिक कॉम्पिटिशन :
CUET में हिस्सा लेने जा रहे छात्रों को दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए सबसे अधिक कॉम्पिटिशन का सामना करना होगा। दरअसल विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक CUET यूजी के लिए आवेदनकरने वाले छात्रों की पहली पसंद दिल्ली यूनिवर्सिटी रही है और सबसे अधिक छात्रों ने इसी यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आवेदन किया है। इन रिपोर्ट्स के मुताबिक तकरीबन 6 लाख छात्रों ने CUET के जरिये दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आवेदन किया है। इसलिए यह उम्मीद जताई जा रही है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए छात्रों को सबसे अधिक कॉम्पिटिशन का सामना करना होगा।
किन बातों पर निर्भर करेगा कटऑफ स्कोर :
CUET यूजी 2022 के लिए कटऑफ स्कोर की बात करें तो यह कई चीजों पर निर्भर करेगा। दरअसल CUET के जरिये छात्रों को अलग अलग विश्वविद्यालयों के अलग अलग पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाना है।इसलिए यह उम्मीद जताई जा रही है कि इस परीक्षा में कटऑफ स्कोर अभ्यर्थियों द्वारा चुने गए विश्वविद्यालयों, पाठ्यक्रमों तथा उस विश्वविद्यालय में लागू आरक्षण की व्यवस्था पर निर्भर करेगा। गौरतलब है कि इसप्रवेश परीक्षा के जरिये छात्रों को 44 केंद्रीय विश्वविद्यालयों समेत कुल 90 विश्वविद्यालयों में प्रवेश दिया जाना है।
सफलता ले साथ करें प्रतियोगी परीक्षाओं की पक्की तैयारी :
NDA/NA, CUET जैसे प्रवेश परीक्षाओं या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवा बेहतर तैयारी के लिए सफलता डॉट कॉम की मदद ले सकते हैं। सफलता द्वारा इस वक्त इन प्रवेश परीक्षाओं के साथयूपी कॉन्स्टेबल, यूपी लेखपाल, रेलवे ग्रुप D, SSC CHSL, SSC MTS तथा अन्य कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोर्सस चलाए जा रहे हैं। इन कोर्सस में दिल्ली की एक्सपर्ट फैकल्टी छात्रों कोउनकी परीक्षा के लिए तैयार करती है। इन कोर्सेस से जुड़कर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की घर बैठकर कम्पलीट तैयारी कर सकते हैं और सरकारी नौकरी करने के अपने सपने को साकार कर सकते हैं। आप सफलता डॉट कॉम की वेबसाइट पर विजिट या अपने फोन में सफलता ऐप डाउनलोड कर इन कोर्सेस से जुड़ सकते हैं।