Agni Bharat

डीएम ने कार्यालय में हुआ जनता दरबार का आयोजन

नवादा : उदिता सिंह जिला पदाधिकारी ने शुक्रवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में जिलेवासियों से मिलकर उनकी समस्याओं को बड़े धैर्य से सुने एवं निवारण करने के लिए आश्वासन दिये। जनता दरबार में आधा से अधिक आवेदनों को आॅन स्पाॅट निष्पादन किया गया। आज की जनता दरबार में आपूर्ति, भूमि विवाद, परिवहन, राजस्व, मद्य निषेध, शिक्षा, नगर निगम, भू अर्जन, पारिवारिक विवाद, अतिक्रमण, आईसीडीएस, आदि से संबंधित मामले आए। जिला पदाधिकारी ने आवेदन को त्वरित निष्पादन के लिए संबंधित अधिकारियों को अग्रसारित किये और निर्देश दिया गया कि एक माह के अन्दर सभी आवेदनों को स्थलीय जाॅच करते हुए निवारण करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि स्थलीय जांच के समय आवेदक को भी सूचित करें। सभी आवेदकों का मोबाइल नंबर भी लिया गया है।
जनता दरवार में पहुंचने वाले परिवादियों की संख्या करीब 64 रही।
बोधी महतो, ग्राम-झगरी विगहा, पो0-सिरदला ने आज आवेदन देकर सूचित किया कि रंगदारों के द्वारा रंगदारी मांगा जा रहा है। स्थानीय रंगदारों के द्वारा एक माह से परेशान किया जा रहा है। यह जमीन से संबंधित विवाद है। जिलाधिकारी ने तत्काल सुनवाई करते हुए दूरभाष से अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, रजौली को भौतिक जाॅच करते हुए समस्या को निष्पादन करने का निर्देश दिये। पुनम कुमारी, बड़ैल के द्वारा सूचित किया गया कि मीडिल स्कूल टोला सेवक में खाली जगह को भरने नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने टोला सेवक के रिक्त पदों पर बहाल करने की इच्छा जाहिर की। जिलाधिकारी ने डीपीओ शिक्षा को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिये।
जनता दरबार में अपूर्वा त्रिपाठी परिक्ष्यमान सहायक समाहर्ता, उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता, मो0 नैय्यर एकबाल उप विकास आयुक्त, राजवर्द्धन एसडीसी, अमु अमला एसडीसी, सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Author:

Leave a Comment