विशेष संवाददाता नितीश भारद्वाज की रिपोर्ट
जगदीशपुर(भोजपुर) बाबू कुंवर सिंह के पौत्र वधु के घर से कीमती सामान सहित लाखों की चोरी। घटना उस समय की है जब रात्रि में कोई नहीं था पुत्र वधू पुष्पा सिंह ने बताया कि मैं जब कुछ जरूरी कागजात लेने आई तो देखा छत पर जाने का रास्ता टूटा हुआ है और बांस का सीढ़ी रखा है साथ ही साथ एस्बेस्टस का कराकट तोड़कर घर से कीमती गहनें, टेबल फैन,गैस सिलेंडर,गैस चूल्हा सहित अन्य कीमती सामान चोर चुरा ले गए हैं। साथ ही साथ लैटिन का दरवाजा, मुख्य दरवाजा व ताला भी तोड़ दिया है उन्होंने आगे कहा कि पूरे किला परिसर की रखवाली करने के लिए गार्ड रखा गया है और मुझसे कहा गया था कि यह आपके घर की भी रक्षा करेगा लेकिन गार्ड सिर्फ व सिर्फ किला परिसर की ही रखवाली करता है और हमारे लैटिन का उपयोग करता है यह प्रशासन की मिली भगत है मैंने क्षेत्र के डीआईजी के साथ ही बड़े अधिकारियों को लिखित आवेदन दिया है। उपमुख्यमंत्री तेजस्वी आ रहे हैं मैं उनसे मिलकर पूरी बात बताउंगी साथ ही साथ डीजीपी के सामने आत्मदाह करुंगी। वहीं पटना से एस आई जितेंद्र के नेतृत्व में तीन सदस्यीय डाग स्क्वायड की टीम आई और उन्होंने पूरे मकान में हर जगह मुआयना किया। स्क्वायड टीम के साथ जगदीशपुर थाने की पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रही।