नवादा । गुरुवार को जिला कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष सतीश कुमार उर्फ मंटन सिंह की अध्यक्षता में भारत जोड़ो यात्रा के समर्थन में जिला कांग्रेस कार्यालय जवाहर नगर से पदयात्रा का प्रारंभ किया गया। कांग्रेस कार्यालय से प्रारंभ होकर कार्यकर्ताओं एवं नेताओं द्वारा वीर सपूत अमर रहे , नफरत छोड़ो भारत जोड़ो जैसे नारों के साथ बाबा साहब अंबेडकर इंदिरा गांधी के मुर्ति पर माल्यार्पण किया गया । नगर भ्रमण प्रजातंत्र चौक से इंदिरा चौक के रास्ते कांग्रेस कार्यालय में समाप्त हुआ । जिलाध्यक्ष सतीश कुमार उर्फ मंटन सिंह ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा का उद्देश्य भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विभाजन कार्य नीति का विरोध करना है और फासीवादी भाजपा शासन की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित करना है ।
भारत जोड़ो यात्रा आर्थिक विषमताओं ,सामाजिक ध्रुवीकरण और राजनीतिक विकेंद्रीकरण के खिलाफ निकाली जा रही है। देश को फासीवादी शासन से बाहर निकालने की आवश्यकता है । देश में लोकतंत्र संविधान एवं देश को जोड़ते हुए जनता को जागृत करना है । भारत जोड़ो अभियान के तहत पूरा देश हमारे नेता राहुल गांधी का कन्या कुमारी से कशमीर तक पदयात्रा किया जा रहा है । इस पद यात्रा मे कार्यकारी अध्यक्ष बंगाली पासवान ,पूर्व जिला अध्यक्ष रामनरेश सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष उपेंद्र सिंह, युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव अब्दुल्लाह आजम, ऑफिस इंचार्ज कार्यालय प्रभारी डॉ संजय कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष राजिक खां, पूर्व महामंत्री अरुण कुमार वरिष्ठ नेता अर्जुन सिंह, राकेश नंदन शर्मा, रजनीकांत दिक्षित, राम रतन गिरी, सकलदेव सिंह, चंद्र भूषण सिंह, बांके बिहारी, ओमकार कुमार, द्रोण प्रसाद, एजाज अली मुन्ना, मुकेश कुमार, शैलेंद्र कुमार, गणेश सिंह , नवलेश कुमार, विनय कुमार, सर्वेश कुमार, रूबी उद्दीन, पवन कुमार ,विजय कुमार , अरुण जी, प्रमोद यादव, संजीत कुमार, शर्मा राघवेंद्र शर्मा , मनीष कुमार, मुकीम उद्दीन, अंकित कुमार, घनश्याम कुमार , दयानंद सिंह, निलेश कुमार , मनोज कुमार आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।