नवादा । विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर गुरुवार को प्रखंड साक्षरता समिति कार्यालय वारिसलीगंज से भव्य साक्षरता रैली निकाली गई। प्रखंड साक्षरता सचिव चंद्रमौली शर्मा तथा केआरपी अनिल कुमार के संयुक्त नेतृत्व में निकाली गई रैली को बीईओ रेणु कुमारी ने हरी झंडी दिखाकर प्रखंड परिसर से नगर भ्रमण के लिए रवाना किया। इस दौरान साक्षरता कर्मियों ने पत्ता पत्ता अक्षर होगा, अपना बिहार साक्षर होगा। जागरूक देश की क्या पहचान, पढ़ा लिखा मजदूर किसान। आधी रोटी खाएंगे, फिर भी बेटे बेटियों को पढ़ाएंगे। आदि नारे लगाते शिक्षा सेवकों तथा साक्षरता कर्मियों ने पूरे नगर का भ्रमण किया। तत्पश्चात जिला परिषद डाकबंगला मैदान में पहुंचकर यह रैली साक्षरता सभा में तब्दील हो गई। जिसकी अध्यक्षता करते हुए समन्वयक श्री शर्मा ने बिहार को विकसित प्रदेश बनाने में निरक्षरता रूपी कलंक को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए जनभागीदारी का आह्वान किया। केआरपी श्री कुमार ने शिक्षा सेवकों एवं साक्षरता कर्मियों को वारिसलीगंज प्रखंड को पूर्ण साक्षर बनाने का संकल्प दिलाया। सभा को अन्य लोगों के अलावा शिक्षा सेवक हेमंती कुमारी , द्वारिका मांझी , रामाशीष भुइयां , सुबोध राम , राजेन्द्र चौधरी , संतोष रजक , महेश चौधरी , नंदू रजक , संतोष कुमार चौधरी , लक्खी चंद चौधरी , सिंटू चौधरी , सकलदेव कुमार , जागेश्वर चौधरी आदि ने भी संबोधित करते हुए प्रखंड को पूर्ण साक्षर बनाने का भरोसा दिलाया। दूसरी ओर , प्राथमिक विद्यालय मलूका बीघा साक्षरता केंद्र की महिला नवसाक्षरों ने शिक्षा सेवक संजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में साक्षरता रैली निकाली तथा रंगोली बनाकर विश्व साक्षरता दिवस मनाया । कार्यक्रम से साक्षरता कर्मियों , शिक्षा सेवकों एवं नवसाक्षरों में काफी उत्साह देखा गया।