Agni Bharat

रानीबाजार की पूजा ने नीट में लहराई परचम

कौआकोल। एनईईटी परीक्षा 2022 में नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखण्ड के रानीबाजार गांव निवासी मनोज प्रसाद साव उर्फ बिनोद साव की पुत्री पूजा कुमारी ने अपने हुनर का परचम लहराया है। पूजा कुमारी ने 720 अंक की परीक्षा में 650 अंक प्राप्त कर प्रखण्ड में अपना नाम रौशन की है। उसकी इस सफलता की खबर से परिजनों समेत पड़ोसियों में खुशी की लहर फैल गई। बता दें कि पूजा नवोदय विद्यालय रेवार, पकरीबरावां की छात्रा रह चुकी है। अंग्रेजी शिक्षक अरुण कुमार साह ने पूजा कुमारी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वह निश्चित रूप से सफलता की एक लंबी मुकाम तक पहुंचेगी। बता दें कि पूजा के पिता रानीबाजार में ही गल्ला की दुकान चलाते हैं जबकि उसकी माता प्रमिला देवी गृहिणी है। पूजा ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरुजनों को हुए कहा कि आगे चलकर वे एक अच्छी डॉक्टर बनकर समाजसेवा करेंगी।

Author:

Leave a Comment