Agni Bharat

शिक्षक पुत्र ने पाई नीट परीक्षा में सफलता

कौआकोल। नियोजित शिक्षक संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष एवं कौआकोल बीआरसी के पूर्व बीआरपी प्रीतम कुमार के पुत्र माधव रंजन ने नीट (मेडिकल) की परीक्षा में सफलता हासिल कर प्रखण्ड का नाम रौशन किया है। मूलतः प्रखण्ड के केवाली गांव निवासी शिक्षक प्रीतम कुमार के पुत्र माधव रंजन ने अपने पहले ही प्रयास में यह सफलता हासिल की है। अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा व सेवानिवृत्त शिक्षक रामनरेश प्रसाद सिंह,पिता प्रीतम कुमार और माता वीना कुमारी को देते हुए माधव ने बताया कि आगे उनकी इच्छा डॉक्टर बनकर पीड़ितों की सेवा करने की है। बता दें कि माधव के बड़े भाई भी अमृतसर में एयर फोर्स इंजिनियर है जबकि बहन बी० टेक कर रही है। माधव रंजन की इस सफलता पर प्रखण्ड के लोगों ने उसके भविष्य की मंगलकामना करते हुए बधाई दिया है।

Author:

Leave a Comment