सिरदला नवादा :- साक्षरता किसी भी देश और समाज के विकास के लिए बहुत जरूरी है। देश व समाज के जितने ज्यादा नागरिक साक्षर होंगे, समाज उतनी ही उन्नति कर सकता है।साक्षरता के इसी महत्व के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल 08 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया जाता है। विश्व भर में साक्षरता दिवस समाज में शिक्षा के प्रचार प्रसार के उद्देश्य से मनाया जाता है।भारत में भी विश्व साक्षरता दिवस को महत्वपूर्ण दिन के तौर पर मनाते हैं। सर्व शिक्षा अभियान के जरिए साक्षरता की दिशा में भारत सराहनीय कार्य कर रहा है.इसी अवसर पर गुरुवार को सिरदला प्रखंड के तमाम शिक्षा सेवक और तालीमी मरकजो ने प्रखंड संसाधन केंद्र सिरदला से हाथों में बैनर और तख्तियां लेकर जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान शिक्षा सेवको ने ठाना है,समाज के सभी लोगो को साक्षर बनाना है।शिक्षा सेवको ने ठाना है,अशिक्षा को दूर भगाना है आदि का नारे लगाते हुए सिरदला फूल बगान चौक से बीआरसी तक जागरूकता रैली का आयोजन किया.इस मौके पर बिनोद कुमार, रिजवान अंसारी, रामोतार राजबंशी, देवनंदन भुइया, सुबोध राजबंशी, उषा कुमारी,कुंती कुमारी, सरोज कुमारी, सुलेखा कुमारी सहित दर्जनों शिक्षा सेवक उपस्थित थे।