Agni Bharat

नीट परीक्षा में मधु ने फहराया परचम।

नारदीगंज,नवादा:-प्रखंड के कोसला पंचायत की मियाँ बिगहा गांव के राकेश सिंह व उनकी धर्मपत्नी बिंदु देवी के पुत्री मधु कुमारी ने नीट की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सभी को गौरान्वित की है। उन्होंने परीक्षा में सफलता हासिल जिले के साथ साथ प्रखंड व गांव का नाम रोशन की। बुधवार की रात में परीक्षाफल प्रकाशित होते ही स्वजनों व शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी । खबर मिलते ही परिजनों व शुभचिंतकों ने दूरभाष पर शुभकामनाएं देने में लगे रहे।यह परीक्षा उसके दूसरे प्रयास में मुकाम हासिल किया है। इस परीक्षा में देश भर में 13 हजार वां रैंक हासिल किया है। बताया जाता है कि पहले प्रयास में बीएचएमएस की डिग्री हासिल कर राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज कदमकुआं, पटना में कार्यरत हुई। लेकिन उसकी चाहत थी कि एमबीबीएस की डिग्री हासिल हो,और अपनी मेहनत को जारी रखकर सफलता प्राप्त करने में सफल हुई है। वह राजस्थान के कोटा में रहकर अपनी तैयारी कड़ी मेहनत , दृढ़इच्छा शक्ति व लग्न से कर रही थी।पारम्भिक शिक्षा मैट्रिक जीवन ज्योति स्कूल हिसुआ व आईएसी की परीक्षा नारदीगंज कॉलेज से पास की। अपनी सफलता का श्रेय अपने माता,पिता व गुरुजनों को दे रही है। कहती है कि एक अच्छे चिकित्सक बनकर पीड़ित मानव की सेवा करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। दो भाई क्रमशः अभिषेक राज व आयुष राज व एक वहन है। भाई वहन में सबसे बड़ी है। दोनों भाई फिलहाल अध्ययनरत है। स्थानीय लोगों ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Author:

Leave a Comment