नवादा : उदिता सिंह जिला पदाधिकारी नवादा ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किए। जनता दरबार में आधा से अधिक आवेदनों को आॅन स्पाॅट निष्पादन किया गया। जनता दरबार में आपूर्ति, भूमि विवाद, परिवहन, राजस्व, मद्य निषेध, शिक्षा, नगर निगम, भू अर्जन, पारिवारिक विवाद, अतिक्रमण, आईसीडीएस सेविका- सहायिका बहाली में अनियमितता, आदि से संबंधित मामले आए। जिला पदाधिकारी ने 75 से अधिक आवेदकों को उनकी समस्याओं को बड़े धैर्य से सुना और निष्पादन के लिए संबंधित अधिकारियों को भेजते हुए 2 सप्ताह के अंदर निवारण करने का निर्देश दिए। जनता दरवार में पहुंचने वाले परिवादियों की संख्या 75 से अधिक रही।
अकबरपुर प्रखंड के बरेव निवासी महेन्द्र मिस्त्री ने कहा कि मेरे खतिहानी जमीन पर कुछ दबंगों द्वारा मुझे मकान बनाने नहीं दे रहे हैं। कुछ दबंगों द्वारा मेरे जमीन को हथियाने की कोशिश कर रहे हैं। जिसपर जिलाधिकारी संज्ञान लेते हुए एसडीएम रजौली एवं एसडीपीओ रजौली को मामले को निष्पादन करने का आदेश दिये। रोह प्रखंड अन्तर्गत ओहारी पंचायत के कुछ आवेदकों द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना का द्वितीय किस्त नहीं दिया जा रहा है, जिसके कारण प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत मकान बनाने में काफी परेशानी हो रही है। गोविन्दपुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय खड़सान ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका मंजु कुमारी का विद्यालय ससमय नहीं पहुंचने पर बच्चों के पठन-पाठन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
जिला पदाधिकारी ने इस मामले को निष्पादन के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को जाॅच के लिए आदेश दिये।
जनता दरबार में अपूर्वा त्रिपाठी परिक्ष्यमान सहायक समाहर्ता, उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता, सेकंड का प्रसाद डीपीआरओ सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ ,वरीय उपसमाहर्ता विश्वजीत कुमार एवं सुजीत कुमार, अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।