सिरदला(नवादा): शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मासिक प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजीव कुमार की अध्यक्षता में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें अनुभवी महिला चिकित्सक डॉ. प्रेम कुमारी डॉक्टर संतन कुमार, डॉक्टर शत्रुधन प्रसाद के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से कैंप में आए हुए 290 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इधर स्वास्थ्य प्रबंधक सुदर्शन कुमार सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में प्रत्येक माह के 9 तारीख को गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए कैंप का आयोजन किया जाता है जो शुक्रवार को कैंप के माध्यम से कुल 290 गर्भवती महिलाओं का डॉक्टरों के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा आवश्यकतानुसार सभी का जांच भी किया गया। सर्वप्रथम जांच कराने आए सभी महिलाओं का लगे हुए अलग-अलग टेबल पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मचारियों के द्वारा बीपी जांच किया गया। कैंप में आए सभी गर्भवती महिलाओं का डॉक्टर के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद खाने-पीने के बारे में बताया गया। साथ ही मुफ्त में दवाइयां भी दी गई। लैब टेक्नीशियन राजेशर प्रसाद ने बताया कि सभी 290 गर्भवती महिलाओं का एचआईवी, सीबीसी, हिमोग्लोबिन, शुगर, एचबीएसएजी, वीडीआरएल एवं यूरिन का जांच किया गया , साथ ही वैसी गर्भवती महिला जो टीटी का इंजेक्शन नहीं ली थी उन्हें इंजेक्शन भी दिया गया है। मौके पर एएनएम रेखा कुमारी, रिकी कुमारी, रंजीता चौधरी, जीएनएम सोभा कुमारी, दिनेश मिश्रा, कुसराम भैरव, कृष्ण अवतार शर्मा के साथ अन्य स्वस्थ्य कर्मी उपस्थित थे।