नारदीगंज,नवादा:-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,नारदीगंज में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत शुक्रवार को गर्भवती महिलाओं की जांच के लिए शिविर आयोजित हुआ। कार्यक्रम का निरीक्षण सिविल सर्जन निर्मला कुमारी व डीपीएम ने किया, ततपश्चात कई आवश्यक दिशा निर्देश प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी समेत अन्य चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों को दिया। अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा0 नवीन कुमार ने किया।उन्होंने बताया कि 305 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य की जांच की गई। जिसमें गर्भवती महिलाओं को मुफ्त जांच वजन, वीपी, खून आदि की निःशुल्क जांच और दवा दी गई है। कैंप में गर्भवती महिलाओं को खून की कमी से बचने के लिए संतुलित आहार और आयरन की टेबलेट लेने की सलाह दी गई। वही गर्भवती महिलाओं को एक महीने तक की दवाइयां निःशुल्क दिया गया। गर्भवती महिलाओं को निर्धारित समय पर जांच कराने संस्थागत प्रसव गर्भावस्था के दौरान होने वाले खतरे के गंभीर लक्षणों परिवार नियोजन, वाहन सुविधा, जननी शिशु सुरक्षा योजना की जानकारी दी गई। सभी गर्भवती यों का रक्त जांच एवं पेशाब जांच का सैंपल लिया गया। इसके अलावा प्रसव महिलाओं को अपने निकटतम बैंक में खाता खुलवाने का निर्देश दिया गया ताकि प्रसव के उपरांत लाभुकों के खाते पर राशि भेजी जा सके।कहा गया कि यह कार्यक्रम केंद्र में प्रत्येक माह 9 और 21 तारीख को आयोजित कर गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जांच कर दवा उपलब्ध कराया जाता है। मौके पर डा0 इंद्रदेव कुमार,डा0 नीरजा भारती,डा0 विजय कृष्ण परमेश्वर म,डा0 इरशाद हसन, डा0 पूजा हंसराज, लैब टेक्नीशियन जितेंद्र कुमार, आशुतोष कुमार, प्रधान लिपिक सत्य प्रकाश,लेखपाल जयप्रकाश कुमार मुन्ना,स्वास्थ्य प्रबंधक राहुल कुमार, डाटा ऑपरेटर जितेन्द्र कुमार ,एएनएम शोभा कुमारी, ममता कुमारी,धर्मशीला कुमारी समेत अन्य चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।