रजौली- थाना क्षेत्र में पुलिस के द्वारा चलाए गए समकालीन अभियान के दो शराब धंधेबाजों को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी ने बताया कि शराब को लेकर रजौली थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में छापेमारी अभियान चलाया गया।इस दौरान थाने में तैनात एएसआई सोमारी नट के द्वारा लेंगुरा गांव में छापेमारी की गई। जहां से 40 लीटर शराब के साथ सुरेश प्रसाद के दो पत्र मनोज कुमार एवं अशोक कुमार को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार शराब धन्धेबाजों पर शराब अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराने के उपरांत अनुमंडलीय स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य परीक्षण कराकर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।