रजौली, नवादा: रजौली प्रखंड के राम लाल इंटर विद्यालय तारगीर की शिक्षिका डॉ विनीता प्रिया को पटना के कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स के आर्ट एंड साइंस स्थित सभागार में नवाचारी शिक्षा को लेकर द बिहार टीचर्स – हिस्ट्री मेकर्स शिक्षक सम्मान समारोह -2022 सम्मान से सम्मानित किया गया। डा. विनीता प्रिया ने कोरोना काल से लेकर अभी तक अपने विद्यालय के बच्चों में नवाचारी शिक्षा के द्वारा ज्ञान भरने, पाठ्यक्रम के अलावा विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से खेल व मनोरंजन के माध्यम से बच्चों में ज्ञान की समझ, पर्यावरण की समझ, प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने आदि कई प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को जागरूक करने का काम की है। इसके अलावा इन्होंने बच्चों में बौद्धिक विकास के लिए खेल व सांस्कृतिक गतिविधि आदि के बारे में विशेष रूप से जानकारी देने की काम की है। डा प्रिया की प्रतिभा का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इन्हें सम्मान समारोह में भी बड़ी ही बेवाक व अनोखे अंदाज में गोपालगंज के शिक्षक वजेहुल हक साथ मिलकर मंच संचालन करने का मौका दिया गया। और राज्य 38 जिलों से आए प्रतिभावान नवाचारी शिक्षकों के बीच अमित छाप छोड़ने का काम किया। इसके अलावा इन्होंने सम्मान समारोह में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लेकर अपना लोग मनवा लिया। इनके अलावा नवादा जिले के दो अन्य शिक्षिकाओं सहित पूरे बिहार से कुल 110 शिक्षकाें को ‘द बिहार टीचर्स – हिस्ट्री मेकर्स
शिक्षक सम्मान 2022 से सम्मनित किया गया। सम्मान समारोह के बाद डा विनीता प्रिया को नवादा में बधाई देने वाले लोगों का तांता लग गया है।