Agni Bharat

अज्ञात लोगों ने पतंजलि दुकान में लगाई आग,नगदी समेत लाखों का सामान जलकर राख

दुकानदार ने थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी,छानबीन में जुटी पुलिस

 

रजौली(नवादा) रजौली थाना क्षेत्र के प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय के समीप स्थित पतंजलि ग्रामीण आरोग्य दवा का दुकान में शनिवार की रात्रि अज्ञात लोगों द्वारा पेट्रोल छिड़काव कर आग लगा देने से नगदी समेत लाखों की सम्पति जलकर राख हो गई।दुकानदार न्यूटन कुमार द्वारा थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।दुकानदार ने बताया कि घर के नीचे अवस्थित पतंजलि की दुकान विगत कई वर्षों से संचालित किया जा रहा था।बीते शनिवार की रात्रि अज्ञात लोगों द्वारा बन्द दुकान में सूती के बोरे को पेट्रोल से भींगोकर शटर के अंदर डालकर बाहर से आग लगा दिया गया।रात्रि लगभग 3 बजे आग से उत्पन्न धुएं से ऊपर स्थित घर का कमरा पूरा भर गया।जब नीचे आकर दुकान में देखने का प्रयास किया तो मुख्य दरवाजा बाहर से बन्द था।काफी हल्ला करने पर आसपास के लोग जागे तब मुख्य दरवाजा खोला गया।दरवाजे खुलने के बाद नीचे आकर देखा तो बन्द दुकान में आग की लपटें सुलगी हुई थी।स्थानीय लोगों की मदद से दुकान का शटर खोलकर काफी मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया जा सका।वहीं इस आगलगी में दुकान के गल्ले में रखे पचास हजार रुपये नगदी के अलावे लैपटॉप एवं लगभग छः लाख रुपये मूल्य के पतंजलि की दवाएं एवं उत्पाद जलकर राख हो गई।पीड़ित दुकानदार ने बताया कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है।वे एक कुशल योग प्रशिक्षक हैं।उन्होंने आगलगी की घटना को लेकर थाना को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।वहीं थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी ने बताया कि दुकानदार न्यूटन कुमार द्वारा लिखित आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।वहीं घटनास्थल का पुलिस द्वारा निरीक्षण किया गया है।पुलिस छानबीन में जुट गई है।जल्द ही दोषियों के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Author:

Leave a Comment