Agni Bharat

सम्मान समारोह का आयोजन कर सेवा निवृत शिक्षकों को किया गया सम्मानित

नवादा : नवादा नगर परिषद क्षेत्र के मिर्जापुर स्थित कुशवाहा सेवा समिति कार्यालय परिसर में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में जिले के विभिन्न प्रखंडो के विभिन्न गावँ से आये हुए सैकड़ो सेवा निवृत्त शिक्षकों को समारोह पूर्वक सम्मानित किया गया।

समारोह की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सेवा निवृत्त शिक्षक महेश्वर प्रसाद ने किया। समारोह प्रारम्भ के पूर्व भगवान बुद्ध के चित्र पर पुष्प समर्पित कर उन्हें श्रद्धापूर्वक याद किया गया।समारोह का संचालन शिक्षक नागेंद्र प्रसाद ने किया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये हुए सैकड़ो शिक्षकों को अंग बस्त्र एवं समिति का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर सम्मानित होने वाले शिक्षकों ने अपने संबोधन में समिति के द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि समिति जिस प्रकार से जिले में शिक्षा का अलख जगाने एवं समाज के कमजोर छात्र छात्राओं को उनके शैक्षणिक भविष्य के निर्माण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखा रही है निश्चित तौर पर आने वाले दिनों में समिति जीवंत दस्तावेज बनेगा। समिति के अध्यक्ष एवं सचिव ने समिति के उद्देश्यों एवं छात्रावास निर्माण से सबंधित विषयो पर चर्चा करते हुए समारोह में उपस्थित लोगों से अपना योगदान सुनिश्चित करने का आग्रह किया।सम्मानित शिक्षक राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि सेवा निवृत्त शिक्षकों का सम्मान करने के लिए समिति का आभारी है। जिन्होंने हम लोगों को सम्मानित किया।समारोह में सेवा निवृत्त शिक्षकों ने छात्रावास निर्माण में आर्थिक सहयोग करने की घोषणा के साथ समिति के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। मौके पर समिति के संरक्षक बैधनाथ प्रसाद कुशवाहा,सेवा निवृत्त प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी शंभु शरण प्रसाद ,डॉ0 भोला प्रसाद कुशवाहा ,राम सेवक प्रसाद राकेश, अरुनजय मेहता,कमलेश कुशवाहा , संजय कुमार ,अधिवक्ता वीरेंद्र कुमार, डॉ. आलोक कुमार कुशवाहा,दीपक कुमार,रामचन्द्र सोनी सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद थे।

Author:

Leave a Comment