आरा,भोजपुर।
संवाददाता
मां आरण्य देवी मंदिर परिसर में मां आरण्य देवी मंदिर विकास ट्रस्ट के तत्वावधान में चल रहे अखंड हरिकीर्तन का रविवार की सुबह भक्तिपूर्ण में माहौल में समापन हो गया। कीर्तन के दौरान पूजन आचार्य संजय पाठक तथा यजमान पुजारी मनोज पांडेय रहे। कीर्तन बाबा हरिर्कीतन मंडली द्वारा किया गया था। इस अवसर पर पुजारी मनोज पांडेय द्वारा कीर्तन मंडली के सदस्यों एवं ट्रस्ट के सदस्यों को मां का चुनरी प्रदान कर सम्मानित किया गया। ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक भीम सिंह ‘भवेश’ ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए इस धार्मिक अनुष्ठान में बेहतर सहयोग के लिए सभी भक्तजनों को साधुवाद दिया।
भव्य मंदिर निर्माण कार्य संत श्री जीयर स्वामी जी महाराज की अनुमति से विजयादशमी की दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। इस अवसर पर मां आरण्य देवी मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी बीडी सिंह,सूर्यभान सिंह,सचिव अरविंद पाण्डेय,पुजारी रंगनाथ मिश्रा,जयशंकर तिवारी,नवीन प्रकाश,कावेरी मोहन,संतोष कुमार सिंह, ई.जीतू सिंह, मीडिया प्रबंधक कृष्ण कुमार, रितेश चौरसिया, जीतू चंद्रवंशी, गजेंद्र सिंह,अशोक सिंह, राजू प्रसाद मेहता,जीतू चौरसिया, नरेश कुमार,रवि राज,राजेश्वर पासवान,रुपेश कुमार,विनोद कुमार,विजय कुमार,पंडित सुरज पांडेय,नीलेश उपाध्याय,अमित कुमार,सहित कई थे। कीर्तन में बाबा हरिकीर्तन मंडली के व्यसों की गायकी एवं वाद्य यंत्रों के सुमधुर झंकार से भक्तों एवं श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।