मदनपुर, संवाददाता
मदनपुर प्रखंड के घटराईन पंचायत संढैल के नंदन ने आई आईटी की परीक्षा में सफलता की परचम लहरा ग्रामीण छात्रों को संदेश दिया है कि इमानदारी और लगन, मेहनत और कठीन परिश्रम से सफलता हासिल किया जा सकता है।देश की
कठिन परीक्षाओं में से एक आईआई टी 2022 के परीक्षा में संढैल ग्राम निवासी व अनुग्रह हाई स्कूल मदनपुर में पदस्थापित शिक्षक दिनेश चौधरी का पुत्र नंदन कुमार कदम ने सफल होकर मदनपुर व औरंगाबाद का नाम रोशन किया है l नंदन ने बताया कि अपनी सेल्फ स्टडी को तरजीह दिया और कड़ी मेहनत एवं गुरु जन तथा घर परिवार के उत्साहवर्धन से यह सफलता हासिल की l उन्होंने इस परीक्षा में 1741वां रैंक प्राप्त किया है l इससे पहले 2019 मैट्रिक परीक्षा में 88 फ़ीसदी एवं आई एस सी 2021 में 75 प्रतिशत अंक पाकर घटराईन उच्च्य विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किए थेl अब वह आईआईटी से कम्पयूटर साईंस इंजीनियरिंग में बीटेक करने की ख्वाहिश रखते हैंl नंदन अपने क्षेत्र औरंगाबाद के छात्रों को संदेश दिया है कि यदि आप कड़ी मेहनत करने को तैयार हैं तो आईआईटी जैसे मुश्किल परीक्षा पास करने से आपको कोई रोक नहीं सकता है।इसका श्रेय अपने माता पिता और गुरुजनों को दिया है।