Agni Bharat

नीट में सफल छात्रा के घर जाकर भाजपा नेत्री ने किया सम्मानित

कौआकोल। गोविन्दपुर विधानसभा से भाजपा के कद्दावर नेत्री व रोह जिला पार्षद विनीता मेहता ने सोमवार को नीट मेडिकल की परीक्षा में सफल विद्यार्थी पूजा कुमारी के रानीबाजार गांव अवस्थित घर पहुंचकर उन्हें फूल माला पहनाकर सम्मानित किया एवं मिठाई खिलाकर बधाई दी। पूजा के साथ ही उसके पिता मनोज साव उर्फ बिनोद साव तथा माता प्रमिला देवी को भी सम्मानित करते हुये भाजपा नेत्री विनीता मेहता ने कहा कि यह कौआकोल ही नही बल्कि पूरे नवादा जिला के लिए सम्मान की बात है कि एक साधारण व्यवसाय परिवार से सम्बंध रखने वाली पूजा ने अपने तथा परिवार का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि पूजा की इस सफलता से क्षेत्र के अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। मौके पर भाजपा पूर्वी मण्डल के अध्यक्ष अजित कुमार वर्मा,सोनु विश्वकर्मा,मुन्ना शर्मा आदि मौजूद थे। बता दें कि नीट परीक्षा में ऑल ओवर इंडिया ओबीसी कैटोगरी में 1418 और जेनरल में 4321 रैंक पूजा ने प्राप्त की। पूजा को 720 अंक में 650 अंक मिले हैं।

Author:

Leave a Comment