रजौली(नवादा): रजौली थाना क्षेत्र के समेकित की जांच चौकी पर उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा बिहार में लागू पूर्ण शराबबदी को लेकर झारखंड की ओर से आने वाली सभी प्रकार की वाहनों की सघन तलाशी लिया जाता है।यहां जांच प्रत्येक दिन 24 घंटे 3 शिफ्टों में पदाधिकारियों की मौजूदगी के बीच उत्पाद आरक्षी सैप बल, एवं गृहरक्षक जवानों के द्वारा की जाती है।इसी क्रम में झारखंड की ओर से आने वाली विभिन्न वाहनों से रविवार रात 12 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया।इन लोगों की जांच ब्रेथ एनालाइजर से कराने के उपरांत शराब के नशे में होने की पुष्टि की गई।उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद ने बताया कि समेकित जांच चौकी पर तैनात पदाधिकारियों की टीम के द्वारा जांच के दौरान 12 लोगों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार व्यक्तियों में सात्विक शशांक, संतोष कुमार, आंजनेय पवन, दीपक कुमार, अनिरुद्ध पासवान, सुजीत कुमार, कन्हैया कुमार,पप्पू पांडे, चंदन कुमार, दीपक कुमार, श्रवन साव एवं छोटे लाल साव है।इन लोगों के ऊपर उत्पाद अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर उत्पाद पुलिस की सुरक्षा अनुमंडलीय अस्पताल में स्वास्थ्य जांच कराया गया।तत्पश्चात दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया गया।
