कानपुर,उत्तर प्रदेश ।
संवाददाता
फेल होने और अंक पत्रों में गड़बड़ियों से नाराज छात्र छात्राओं विश्वविद्यालय में हंगामा परेशान छात्र – छात्राओं ने दी आत्महत्या की भी चेतावनी सुनील बाजपेई कानपुर । आज यहां सोमवार को परी में फेल होने और अंक पत्रों में गड़बड़ियों के खिलाफ आक्रोशित छात्र छात्राओं ने छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में जमकर हंगामा पूर्ण प्रदर्शन किया।
नाराज छात्रों ने अंकपत्र में नंबर न चढ़ाने और मौजूद होने के बावजूद संबंधित विषय में फेल कर देने का आरोप भी लगाने के साथ ही आत्महत्या करने की भी चेतावनी दी है। इस बीच जब हंगामे की सूचना विश्वविद्यालय प्रशासन को हुई तो कुलसचिदिनेश मौर्य व अधिकारी पहुंचे। उन्होंने छात्राओं को समझाने की कोशिश की लेकिन कुलपति से मिलने की जिद करने लगी। इसके बाद पुलिस बुलाई गई तो छात्र-छात्राओं की एक दरोगा से नोकझोंक भी हुई। बाद में उसन् प्रार्थना पत्र लेकर उन्हें शांत कराया। अवगत कराते चलें कि एसएस सेन पीजी कॉलेज, डीजी कालेज, सरस्वती महिला महाविद्यालय, वीएसएसडी आदि कालेजों के हजारों विद्यार्थियों के अंक पत्रों में गड़बड़ियां हैं। किसी विद्यार्थी को परीक्षा में फेल कर दिया गया है तो किसी का रिजल्ट रोक दिया गया है। और यही वजह छात्र – छात्राओं में नाराजगी की वजह बनी हुई है।