नवादा : जिले के नरहट थानाक्षेत्र अन्तर्गत गुरुचक ग्राम में एक मकान का दरवाजा तोड़कर अज्ञात चोरों ने पूरे घर में तांडव मचाते हुए लगभग 7 लाख की जेवरात व अन्य सामग्रियां ले भागे । गृहस्वामी विक्रम कुमार ने बताया कि ख़ाना खाकर हमलोग एक कमरे में सो गए थे । आशंका है कि आधी रात के बाद पीछे से चोर छत पर चढ़े और मेन दरवाजे का किवाड़ तोड़कर घर में प्रवेश किया । घर के तीन कमरों में तोड़फोड़ और लूटपाट किया जिसमें लगभग 7 लाख का सोने- चांदी का गहना , कपड़े समेत कई जरूरी समान ले भागे । घटना की जानकारी हमलोगों को सुबह हुई जब हमलोग सो कर उठे । जब मैं जागा तो देखा सभी कमरे का दरवाजा खुला है और मुख्य गेट का किवाड़ टूटा हुआ है । हमलोग कमरे के अंदर देखा तो गोदरेज, बक्सा और दीवान पलंग से सारा मुख्य समान और जेवरात चोरी हो गया । स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय नरहट थानाध्यक्ष सरफराज इमाम को फोन कर दिया । पुलिस मौके पर पहुंचकर कानूनी कार्रवाई में जुट गयी है । ग्रामीणों ने बक्सा एवं सूटकेस को गांव के बघार से बरामद किया है । इस संबंध में किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है पुलिस जांच कर रही है ।