जगदीशपुर(भोजपुर) संवाददाता नीतीश भारद्वाज: जगदीशपुर अनुमंडल कार्यालय परिसर में अनुमंडल पदाधिकारी सीमा कुमारी के समक्ष नाजिर रसीद काटा गया। आपको बता दें कि नगर पंचायत चुनाव को लेकर जगदीशपुर एवं शाहपुर नगर पंचायत क्षेत्र का नाजी रशीद प्रत्याशियों के द्वारा जगदीशपुर अनुमंडल कार्यालय में कटाया जा रहा है और मंगलवार को मुख्य परिषद, उप मुख्य पार्षद एवं वार्ड पार्षद कुल मिलाकर 35 नाजीर रसीद काटा गया। जिसमें बता दें कि मुख्य पार्षद पद हेतु नाजीर रसीद कटवाने वाले प्रत्याशियों की संख्या 11 रही वहीं उप मुख्य पार्षद पद हेतु नाजिर रसीद कटवाने वाले प्रत्याशियों की संख्या 3 रही और वार्ड पार्षद पद हेतु नाजिर रसीद कटवाने वाले प्रत्याशियों की संख्या 21रही और अभी तक सिर्फ और सिर्फ दो लोगों ने अपना नामांकन करवाया है जिसमें जगदीशपुर से वार्ड पार्षद के भावी उम्मीदवार रवींद्र जी, शाहपुर नगर पंचायत क्षेत्र से पत्रकार गोपाल ओझा प्रमुख रहे। वही उम्मीद की जा रही है कि बुधवार से दोनों नगर पंचायत क्षेत्र से प्रत्याशियों की भीड़ उमड़ने लगे।