Agni Bharat

नवादा में मोटरसाइकिल सवार दम्पति पर वज्रपात, पत्नी की मौत पति घायल

सिरदला(नवादा): मंगलवार को थानाक्षेत्र के भोलाकुरहा गांव के समीप पक्की सड़क से गुजर रहे दम्पति की मोटरसाईकल पर अचानक वज्रपात हो गया । जिसमें पत्नी सुनैना देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गया, वहीं पति मिथलेश रविदास झुलसकर गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं।

 

बताया जाता है कि मेसकौर क्षेत्र के पीड़िया गांव स्थित मौसा ससुर के घर श्राद्ध कार्यक्रम के बाद घर चौबे भेलवाटांड़ लौट रहे थे। इसी क्रम में भोला कुरहा गांव पहुंचते ही अचानक ठनका गिरने से मोटरसाईकल पर बैठी महिला की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी। सूचना के बाद भोला कुरहा मोहगायन, कुंडा, निम टांड कृष्ना नगर आदि गांव के लोगों ने घटनास्थल पर पहुंच गए।

 

झुलसने से घायल व्यक्ति को एम्बुलेंश के सहारे सिरदला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक दीपेंद्र कुमार, मनीष कुमार एवं प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ. राजीव कुमार ने संयुक्त रूप प्राथमकि उपचार कर बेहतर इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल रेफर कर दिया है।

 

इधर सूचना पर पहुँच बीडीओ डॉ. राजेश कुमार दिनकर, सीओ गुलाम सरवर, थानाध्यक्ष सरोज कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार ने मृत महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया है। चौबे मुखिया प्रतिनिधि बरह्मदेव राजबंशी, सांढ़ मुखिया प्रतिनिधि दिनेश यादव, प्रमुख प्रतिनिधि विनय कुमार गुप्ता, पैक्स अध्यक्ष लालू चौधरी, चौबे पैक्स अध्य्क्ष जगदेव प्रसाद आदि ने स्वजनो को संतावना देकर आपदा प्रबंध से मुआवजा सहायता राशि दिलाने की मांग किया है।

Author:

Leave a Comment