Agni Bharat

नवसृजित नगर पंचायत को लेकर तीसरे दिन तक 96 अभ्यर्थियों ने कटाई नाजिर रसीद

रजौली(नवादा) नवसृजित नगर पंचायत रजौली के 14 वार्ड पार्षद एवं मुख्य पार्षद,उप मुख्य पार्षद को लेकर नामांकन के तीसरे दिन तक 96 अभ्यर्थियों ने नाजीर रसीद कटाई है।

एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष ने बताया कि बीते 10 सितंबर से नॉमिनेशन एवं नाजिर रसीद काटने का कार्य किया जा रहा है।जोकी 19 सितंबर तक की जाएगी।नवसृजित नगर पंचायत में अपनी उम्मीदवारी तय करने को लेकर लेकर तीसरे दिन 40 अभ्यर्थियों ने नाजीर रसीद कटाया है।इन तीन दिनों में कुल 96 नाजिर रसीद यानी एनआर कटाये गए।हालांकि इन तीन दिनों के अंतराल में मात्र एक अभ्यर्थी ने मुख्य पार्षद की पद को लेकर अपनी उम्मीदवारी तय करने को लेकर नामांकन कराया है।उन्होंने बताया कि तीसरे दिन तक मुख्य पार्षद को लेकर छह नाजीर रशीद एवं उप मुख्य पार्षद को लेकर चार नाजीर रसीद कटाई गई है।नाजीर रसीद कटाने को लेकर अभ्यर्थियों के द्वारा आधार कार्ड एवं आवेदन तथा वोटर आईडी की कॉपी ली जा रही है।इसके अलावा आरक्षित वर्ग के लोगों के द्वारा जाति प्रमाण पत्र लिया जा रहा है।नामांकन की प्रक्रिया अनुमंडल परिसर के दूसरे तल्ले पर स्थित सभागार में किया जा रहा है।इसके अलावा मुख्य दरवाजे के समीप बैरिकेडिंग

किये जाने के साथ-साथ पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। एसडीओ ने बताया कि अनुमंडल परिसर से लेकर 100 मीटर की दूरी तक धारा 144 लगाकर रखा गया है।साथ ही साथ नॉमिनेशन के दौरान किसी प्रकार की सभा जुलूस के अलावे हरवे हथियार का प्रदर्शन करना पूर्ण रूप से वर्जित है। ऐसे करने वाले लोगों के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Author:

Leave a Comment