परिवार नियोजन पखवाड़ा को सफल बनाने पर चर्चा
पकरीबरावां। मिशन परिवार विकास पखवाड़ा के सफल संचालन हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां में अंतर विभागीय समन्वय बैठक आयोजित की गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पकरीबरावां डॉ. अनिल सिन्हा के अध्यक्षता में संपन्न हुए बैठक में प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि बिनोद साव, उप प्रमुख धर्मराज सिंह, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक विश्वजीत देवगन, जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक उत्तम कुमार, पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि नवीन कुमार पांडेय, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, आशा फैसिलिटेटर एएनएम, परिवार नियोजन कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि आदि शामिल हुए। बैठक के दौरान 12 सितंबर से 24 सितंबर तक होने वाले परिवार नियोजन सेवा पखवाड़े को सफल बनाने के लिए योजना बनाई गई। सभी से अपील की गई कि वे क्षेत्र में लाभार्थियों को जागरूक करें और पुरुष नसबंदी और महिला बंध्याकरण के लिए लाभार्थियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजें। पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि प्रतिनिधि ने महादलित टोला एवं अल्पसंख्यक समुदाय के बीच में प्रचार प्रसार करने की अपील की।प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां में 21 सितंबर को परिवार नियोजन दिवस मनाने की जानकारी दी। बताया गया कि पखवाड़ा में आशा द्वारा घर-घर जाकर योग्य दंपति से सर्वे कर उनके परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों एवं बंध्याकरण तथा नसबंदी के लिए सूची बनाना है। साथ ही समुदाय को जागरूक किया जाएगा। 12 से 24 सितंबर के बीच में स्पेशल कैंप लगाकर पुरुष नसबंदी और बंध्याकरण की सुविधा प्रदान की जाएगी।