Agni Bharat

धमौल में जन आरोग्य समिति का गठन, नियमित एमबीबीएस डॉक्टर की उठी मांग

पकरीबरावां। पकरीबरावां प्रखंड के धमौल बाजार स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में गुरुवार को जन आरोग्य समिति का गठन करते हुए पहली बैठक आयोजित की गई। स्वास्थ्य एवं सामाजिक निर्धारकों से संबंधित समस्याओं को दूर करने, सामूहिक समुदाय कार्यवाही एवं समुदाय द्वारा सेवाओं का समुचित उपयोग किए जाने हेतु जन आरोग्य समिति का गठन किया गया। समिति में 9 सदस्यों को शामिल किया गया, जिनमें पंचायत समिति सदस्य उपेंद्र सिंह अध्यक्ष, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजीत कुमार सचिव एवं स्वास्थ्य प्रबंधक विश्वजीत देवगन उपसचिव होंगे।

इसकी जानकारी देते हुए पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि नवीन कुमार पांडेय ने बताया कि जन आरोग्य समिति संस्थान की आधारभूत संरचना, सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली में सुधार, सेवा प्रदाताओं में जवाबदेही आदि सुनिश्चित करने तथा संस्थान एवं संबंधित कार्य क्षेत्र की जनसंख्या के लिए आयुष्मान भारत हेल्थ बाद वेलनेस सेंटर कार्यक्रम अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण विस्तारित प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता के साथ ही समुचित उपयोग सुनिश्चित करेगा।

बैठक को संचालित करते हुए श्री पांडेय ने समिति को तकनीकी जानकारियां दी।

इस मौके पर जन आरोग्य समिति के सदस्य, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी शिल्पा रानी , आईसीडीएस के एलएस अहिल्या कुमारी, हेल्थ वेलनेस एंड सेंटर के एम्बेसडर अर्चना कुमारी एवं अन्य सभी सदस्य के साथ ही धमौल पंचायत के सरपंच इंद्रजीत सिन्हा भी उपस्थित थे। जन आरोग्य समिति के प्रथम बैठक में समिति सदस्यों द्वारा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर धमौल में एमबीबीएस डॉक्टर की उपलब्धता सुनिश्चित करने की मांग की गई, जिस पर जन आरोग्य समिति सचिव ने सप्ताह में 3 दिन डॉक्टर की उपलब्धता सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।

Author:

Leave a Comment